ब्रेकिंग
Today news harda: राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, वसूली बढ़ाएं: कमिश्नर श्री ति... सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को किया ढेर! जवानों ने 5000 फिट ऊंची पहाड़ी को नक्सलियो से कराया मुक्त हरदा: रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर, डीजे, बैण्ड, प्रेशर हॉर्न पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे! कलेक्टर श्... सिलेंडर ब्लास्ट में पांच मंजिला इमारत धराशायी!  हादसे में 2 की मौत 8 हुए घायल राहत कार्य जारी जमीन विवाद: महिला ने एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया के दो व्यक्तियों पर जमीन पर कब्जा कर... भारतीय सेना ने आपरेशन का नाम "सिंदूर" क्यों रखा! 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल

MP Accident News : तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत 6 हुए घायल

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सिवनी। परिवहन के नियमों की अवहेलना करने पर दुर्घटनाओ की संभावना बढ़ जाती है। शहरी क्षेत्र में तेजगति और लापरवाही से वाहन चलाने पर तीन अलग अलग दुर्घटनाओं में दो लोगो की मौत हो गई है। एक महिला समेत 6 लोग घायल भी हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक गंभीर घायल को जबलपुर रिफर कर दिया गया है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

 कार ने पैदल और बाइक सवार को मारी टक्कर 

रविवार की दोपहर 12 बजे एक तेज रफतार कार ने पैदल और बाइक सवार को टक्कर मारी इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई।डाक्टर ने बाइक सवार छिंदवाड़ा जिला के कपुर्दा निवासी आकाश पुत्र मुन्नालाल वर्मा उम्र 32 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने वाली कार महाराष्ट्र की है पैदल व्यक्ति घायल हो गया। कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

डंपर  ने बाइक को टक्कर मारी

- Install Android App -

दूसरी घटना में बरघाट थाना क्षेत्र के धारना में पेट्रोल पंप के पास डंपर के चालक ने बाइक में सवार चार लोगों को टक्कर मारी। इस हादसे में एक व्यक्ति मौत,बाइक सवार एक महिला समेत दो व्यक्ति घायल हो गए।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक एमपी 50 जेडसी 9660 से लालबर्रा थाना के मौसमी गांव निवासी प्रेमलाल उर्फ निहाल पुत्र तोपराम राहंगडाले उम्र 25वर्ष बरघाट थाना के मउ गांव निवासी दीपांशु पुत्र गौरीशंकर चौधरी उम्र 12 वर्ष , लालबर्रा थाना के मौसमी गांव निवासी तोपराम पुत्र तेजराम राहगडाले उम्र 52 वर्ष बरघाट थाना के केकड़ई निवासी खेलन बाई पति लिम्बाजी ठाकुर उम्र 55 वर्ष के साथ केकड़ई गांव से धारनाकला की ओर आ रहा था।पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया।

दो बाइक की आपस में भिड़त

तीसरी घटना में दो बाइक की आपस में भिड़त हो गई। यह हादसा मानक सर्रा गांव के पास शनिवार रात हुआ।हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए।उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर कर दिया गया है।हादसे में भागचंद कुलस्ते निवासी धनपुरा और रज्जू सरुते निवासी सियामउ घायल हो गए।

#MP Accident News. #MP news ,# Road Accident