jhankar
ब्रेकिंग
बिग न्यूज हरदा: युवक के पेट में चाकू से हमला, भोपाल रेफर ! छिपानेर रोड की घटना  स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट जमकर हंगामा, चले डंडे ग्राम बगवाड़ा की सरकारी स्कूल का मामला प्राचार... खंडवा में नाबालिग लड़की का हाथ पकड़कर की छेड़छाड़, हिंदू जागरण मंच ने लगाए गंभीर आरोप बड़वानी : छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ 40 बच्चे कलेक्टर से मिलने पैदल पहुंचे नीमच में ट्रेन के दो इंजन आपस में टकराने से हादसा, 3 कर्मचारी घायल इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, पानी की बौछार चलाकर खाली... छिंदवाड़ा में जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश पर 3 के खिलाफ FIR एक सैनिक की मौत के बाद थाई सेना ने कंबोडिया पर की एयर स्ट्राइक ऑस्ट्रिया की बर्फीली चोटी पर विंटर चाइल्ड की ठंड से मौत सप्ताह की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

MP Big News : सोने की चेन चुराने वाली गैंग सक्रिय, महाराष्ट्र की तीन महिलाएं गिरफ्तार, भेजा जेल

खंडवा : खंडवा शहर में शनि मंदिर क्षेत्र से एक महिला की सोने की चेन चोरी हो गई थी। महिला ने थाने में शिकायत की थी। उसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे तीन संदिग्ध महिलाओ के बारे में पता चला। जो शहर में घूम रही थी। पुलिस ने सोने की चेन चुराने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सोने की चेन भी बरामद की है। घटना 21 अप्रैल को विजयनगर निवासी आशा सोनोने सब्जी खरीदने के लिए बाजार गई थी। यहां एक बदमाश के कहने पर सोने की चेन गले में निकालकर पर्स में रख ली थी। इसी बीच बदमाश उनका पर्स निकालकर गायब हो गया था।

कोतवाली टीआई दिलीप सिंह देवड़ा के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया। इसमें रानू सकटे, अर्चना पति धनराज हतगले और रेखा पिता शंकर सकटे निवासी ग्रामवाडी सेवाला, थाना पिपलगांव, जिला जलगांव शामिल है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सोने की चेन जब्त की। गुरुवार को महिलाओं को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

कार्रवाई में आरक्षक अमित यादव, लतेशपाल सिंह तोमर और अनिल वछाने सहित अन्य ने सहयोग किया।

- Install Android App -

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –