ब्रेकिंग
मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

MP breking News :खेत में गेहूं की बालियां और मिट्टी के ढेले के नीचे ,दबी मिली लावारिस नवजात बालिका

मकड़ाई समाचार आमला| ग्राम खापाखतेड़ा के एक खेत में लावारिस नवजात शिशु पड़ा मिला। शिशु के रोने की आवाज किसान ने सुनी तो इसकी सूचना 108 और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को सिविल अस्पताल में भेजा। यहां पर प्राथमिक उपचार के शिशु को बैतूल अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल नवजात शिशु का इलाज जारी है।

- Install Android App -

प्राप्‍त सूचना के मुताबकि शनिवार दोपहर दो बजे के जंबाड़ी खुर्द गांव का किसान आनंदराव महाशिवरात्रि के उपलक्ष्‍य में महादेव मेला देखने जा रहा था। तभी रास्ते में पड़ने वाले खेत के पास से उसे नवजात शिशु के रोने की आवाज आई। उसने जाकर खेत में देखा। नवजात के शरीर के ऊपर गेहूं की बालियां और मिट्टी के ढेले रख दिए थे। उन्हें हटाकर इसकी सूचना जनपद अध्यक्ष गणेश यादव को दी। इसके बाद 108 व पुलिस को सूचना दी गई। दोपहर करीब तीन बजे 108 एंबुलेंस वाहन से नवजात बालिका को सिविल अस्पताल लाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

ग्रामीणों के मुताबिक बालिका शिशु को देखकर लगता है कि उसका जन्म हाल ही में हुआ है। किसी अज्ञात ने गेहूं के खेत में नवजात के शरीर के ऊपर गेहूं की बालियां रखकर उसके ऊपर मिट्टी के ढेले रख दिए थे। इसके नीचे वह दबी हुई थी, लेकिन उसके रोने की आवाज आने पर वहां मौजूद लोगों ने देखा तो मिट्टी के ढेले हटाया। फिर इसकी सूचना 108 को दी और उससे अस्पताल पहुंचाया गया। आमला थाना के उप निरीक्षक हेमंत पांडे ने बताया कि नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच कर दोषी पर कारवाई की जाएगी। आसपास के इलाकों में हाल ही में हुए प्रसव के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस संदर्भ में आशा कार्यकर्ताओं का भी सहयोग ले रहे हैं।