मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर। स्थानीय कछपुरा मालगोदाम के समीप गणेश नगर निवासी सरला साहू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नामजद लिखित शिकायत दर्ज कराई है।।अपनी शिकायत में बताया कि उन्हे सतीश जायसवाल व सुषमा जायसवाल व उनके गुर्गाें ने धमकाया है।उनके मकान के बाजू में खाली पड़े भूखंड पर देर रात जमावड़ा लगाए जाने का मेरे द्वारा विरोध करने पर गाली.गलौच शुरू कर दी गई।देर रात तक विवाद चलता रहा है।
गोली मारने की धमकी – सरला साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि इन असमाजिक तत्वों ने गोली मारने वाली धमकी दी साथ ही अपने राजनीतिक रसूख का हवाला दिया गया। सरला साहू ने बताया कि वे पूर्व में कांग्रेस नेत्री थीं और वर्तमान में आम आदमी पार्टी से संबंधित हैं। असमाजिक तत्वों द्वारा उनका अपमान करने का कोई मौका खाली नहीं जाने दिया जाता। मानसिक रुप से वह बहुत प्रताड़ित हो चुकी है।