ब्रेकिंग
हरदा: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च को , प्र... जनगण को भिखारी शब्द के साथ संबोधित करने का अधिकार पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को किसने दिया: प्रहलाद ... PM Awas Yojana Online Registration: पीएम आवास योजना में नए आवेदन हुए शुरू, अब घर का सपना होगा सच, ऐस... हरदा सोसायटी फार प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आयुक्त शिक्षा वि... Harda: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के न... MP BIG NEWS: मुख्यमंत्री मोहन राज की सरकार में कानून व्यवस्था के हाल बेहाल, रक्षक खुद ही असुरक्षित, ... मप्र के मौसम मे 19 मार्च से होगा बदलाव  प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों मे हो सकती है बारिश!  हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी हरदा : 6 दिन पहले बीच शहर में होटल में हुई लाखों रुपए चोरी की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन ... हरदा विधायक डॉ, आर के दोगने ने शिक्षा, किसान गरीब मजदूर गांव की आवाज को उनकी मांगों को विधानसभा में ...

MP NEWS : ट्रांसफार्मर में तार जोड़ रहे युवक की करंट लगने से मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मकड़ाई समाचार उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुंगमानी में बिजली का करंट लगने से एक युवक की जान चली गई। घटना मंगलवार सुबह की है। मृतक का नाम रुद्रा यादव 25 वर्ष है, जो गांव के बस स्टैंड के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में तार जोड़ने गया था, तभी यह हादसा हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि, इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि युवक तार जोड़ने नहीं गया था बल्कि ट्रांसफार्मर का तार निकल कर सड़क पर गिरा पड़ा था, जिसकी चपेट में युवक आ गया। घटना को लेकर गांव के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है।

पहले की थी शिकायत

ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर से बिजली का तार निकल जाने की शिकायत विद्युत मंडल से की गई थी, लेकिन इसके बावजूद इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया। जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। इस परेशानी को दूर करने के लिए युवक ने निकला हुआ तार जोड़ने की कोशिश की और इसी दौरान हादसा हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि युवक तार नहीं जोड़ रहा था, बल्कि जमीन पर पड़े हुए तार की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हुई है। सच क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

- Install Android App -

ग्रामीणों ने लगाया जाम

घटनास्थल पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जाम लगा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में अधिकारियों को आकर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की हादसा ना होने पाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के लोग ट्रांसफार्मर से लाइन काट देते हैं जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूबा रहता है। इसके बाद शिकायत करने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है जिसे इस तरह के हादसे हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कलेक्टर खुद मौके पर आकर लोगों की बातें सुने और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।

पुलिस पहुंची मौके पर

घटना की सूचना मिलने के बाद इंदवार पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा है कि वह धैर्य बनाकर रखें, कुछ देर में अधिकारी पहुंच जाएंगे तब भी अपनी बातें उनके सामने रख सकेंगे।