ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

MP NEWS : दहेज के बदले अस्मत मांगने वाला ससुर पुलिस से बोला- मेरे ऊपर देवता आते हैं, मैं कुछ नहीं कहता, वही मुझसे कहलवाते हैं

मकड़ाई समाचार मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में बहू से दहेज के रूप में 3 लाख रुपए घर से लाने या फिर संबंध बनाने की मांग करने वाले ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ससुर ने पुलिस को अपनी ओर से जो सफई दी, उसे सुनकर पुलिस का दिमाग भी चकरा गया। आरोपी ससुर ने पुलिस से कहा कि, ‘मेरे ऊपर देवता आते हैं। ऐसी स्थिति में, मैं कुछ नहीं बोलता, वही बुलवाते हैं। मुझे पता ही नहीं कि, मैंने क्या बोला है। महिला जब पति से शिकायत करती तो वो कहता- पिताजी बाबा बन गए हैं। उनका दिमाग खराब हो गया। फिलहाल, मुरैना महिला थाना पुलिस ने इस मामले में पति और ससुर के खिलाफ सोमवार को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें कि, भिंड की रहने वाली युवती की शादी 4 साल पहले मुरैना के पोरसा निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद तो सबकुछ ठीक-ठाक चला। इस बीच उनके दो बच्चे भी हुए। एक बेटा और एक बेटी। अप्रैल 2021 में मनीषा की सास की मौत हो गई। उसके बाद से घर में मनीषा उसका पति, ससुर और एक देवर सहित दो बच्चे रह रहे हैं। शादी के बाद पति और ससुर उसे प्रताड़ित करने लगे। उसके लिए कोई सामान नहीं लाते थे। वो कहती तो, कहते कि हमारे ऊपर बहुत कर्ज है। तुम अपने घर से मंगाओ। पिछले कई दिनों से तो उन्होंने 3 लाख रुपए लाने या संबंध बनाने की मांग करने लगे। उसके इंकार करने पर उसे प्रताड़ित करने लगे। उसे कमरे में बंद करके चले जाते। मारपीट करते।

युवती ने किया विरोध, तो पति बोला शांत रहो

- Install Android App -

युवती के अनुसार, ससुर अपने बेटे की परवाह किये बिना जोर देने लगे कि, या तो घर से रुपए लाओ या फिर मेरे साथ संबंध बनाओ। इस पर महिला ने विरोध स्वरूप ये बात अपने पति को बताई, तो पति ने इसे टालते हुए कहा कि, उनका दिमाग खराब है। वे बाबा बन गए हैं, इसलिए उलटा-पुलटा बोल देते हैं। जब बात थमी नहीं और दोहराई जाने लगी, तो उसने पति से कहा कि, मैं यहां तुम्हारे लिए आई हूं, तुम्हारे पिता के लिए नहीं। मैं तुम्हारी ब्याहता पत्नी हूं, तुम ऐसा कैसे बर्दाश्त कर सकते हो?

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

आखिरकार, थक हारकर वो दो दिन पोरसा थाने में गई, वहां महिला सब इंस्पेक्टर चांदनी चौहान से आपबीती बताई। पीड़िता के अनुसार, वहां भी चांदनी चौहान ने उसे टहलाने का प्रयास किया। उसके बाद थक हारकर वो मुरैना महिला थाना आई, जहां उसने अपने पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वहीं, मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा ने बताया कि, मैंने महिला के आवेदन पर उसके पति और ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मैंने उसे अलग से बुलाकर भी अवैध संबंध वाली बात पूछी थी, लेकिन उसने ऐसा कुछ नहीं बताया है।