मकड़ाई समाचार रीवा।
जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।मामला जिले के सिरमौर थाना इलाके के पडरी गांव का है.। यहां मजदूरी मांगने पर मालिक ने हाथ काट दिया। घटना से गॉव में सनसनी फैल गई। मजदूर ने मजदूरी मांगी लेकिन मालिक को उसके रुपये मांगना अच्छा नहीं लगा और वह आपा खो बैठा.। ओर घर के अंदर जाकर तलवार लेकर आया मजदूर अशोक कुछ समझ पाता उसके पहले ही मालिक गणेश मिश्रा ने उसका हाथ काट दिया। घायल को देखकर लोगों के बीच दहशत फैल गई। आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया और उसे संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। . उसका हाथ भी तलाश कर अस्पताल भेजा गया है. उसे जोड़ने की कोशिश की जा रही है. मामला शनिवार का जिले के सिरमौर थाना इलाके के पडरी गांव का है।.
पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी गणेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. उसे पकड़ने का जिम्मा सिरमौर SDOP पीएस परस्ते को दिया गया. परस्ते ने सिरमौर, सेमरिया और सगरा थानों के पुलिस बल से टीमें बनाईं. इसके अलावा साइबर सेल भी एक्टिव हो गई और रिश्तेदारों पर जबरदस्त दबाव बना दिया. इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया.।