MP NEWS: नेमावर : भूत प्रेत का साया है कंडे की धुनि देकर तांत्रिक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, तांत्रिक बाबा पुलिस की गिरफ्त में
मकड़ाई समाचार नेमावर।
मंडीदीप जिला रायसेन की एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसका इलाज करने के नाम पर तांत्रिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीडिता की शिकायत के बाद आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। . देश में मेडिकल साइंस की इतनी तरक्की करने के बावजूद लोग अंधविश्वास का सहारा ले रहे हैं, और पाखंडी बाबा भोले भाले लोगों को शिकार बना रहे।
7 वर्षो से सिर में रहता था दर्द
रायसेन जिले के मंडीदीप की एक महिला जिसका मायका भोपाल में है महिला को पिछले 7 वर्षों से सिर दर्द की शिकायत है। जिसका इलाज महिला ने अनेक जगह कराया लेकिन सिर दर्द ठीक नहीं हुआ इसी बीच महिला की एक बहन जो कि भोपाल में रहती है उसके पति ने बताया की पाडाहदेह में रहने वाले तांत्रिक बाबा भगवानदास सिर दर्द ठीक कर देगा।
पीड़ित महिला ने तांत्रिक बाबा भगवानदास से फोन पर चर्चा कर अपनी परेशानी बताई 3 जनवरी 2021 को तांत्रिक भगवान दास मंडीदीप पहुंचा और उसने महिला को फोन लगाकर बताया कि मैं बस स्टैंड पर हूं मुझे लेने आ जाओ महिला ने उसके पति को तांत्रिक को लेने भेजा तांत्रिक उसके एक अन्य दोस्त के साथ उसके घर आया।
नर्मदा नदी श्मशान में होगी पूजा, फिर रात 8 बजे बंद कमरे में किया दुष्कर्म
जहां पूजा-पाठ की सामग्री बुलाई गई और कहा कि तुम्हारे ऊपर भूत प्रेत का साया है उसकी नर्मदा किनारे पूजा करना होगी साथ ही 21 सो रुपए भी तांत्रिक ने हमसे लिए सुबह तांत्रिक और उसका दोस्त वापस उसके गांव चले गए और कहा कि तुम पाडादेह आ जाओ मैं और मेरा पति 4 जनवरी 2022 को को बाइक से पाडादेह तांत्रिक बाबा भगवान दास के घर पहुंचे तो हमें तांत्रिक भगवान दास ने कहा कि भूत प्रेत के साये को आप के ऊपर से हटाने के लिए हमें नर्मदा किनारे चलना पड़ेगा जहां श्मशान में पूजा करनी पड़ेगी और मेरा पति तांत्रिक बाबा के साथ नेमावर पहुंचे 4 जनवरी को रात्रि 8:00 बजे मेरे पति से बोला की पूजा कमरे में करनी पड़ेगी एक कमरे में तांत्रिक ने मुझे ले गया और कंडे पर धुनी दी उसके बाद उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया बाद में वह ओर उसका दोस्त वहा से चला गया हम भी मंडीदीप चले गए बाद में तांत्रिक बाबा बार-बार जिंद को रोक लगाने की बात को लेकर परेशान करने लगा मुझे मजबूर होकर अपने पति के साथ पुलिस थाने पहुंचकर तांत्रिक बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना पड़ी पुलिस ने पिडित महिला की रिपोर्ट पर तांत्रिक बाबा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर तांत्रिक को हिरासत में ले लिया है।
इनका कहना है।
रायसेन जिले की मंडीदीप की महिला ने शिकायत दर्ज की थी जी। इलाज के नाम तांत्रिक बाबा ने झाड़फूंक का कहकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।
सूर्यकांत वर्मा
एडिशनल एसपी देवास
रिपोर्ट सुनील जैन नेमावर