ब्रेकिंग
कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज

MP NEWS : बारात देखने निकली 6 साल की बच्ची हत्या, दुष्कर्म की आशंका, आरोपित को दबोचा

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। करहिया गांव में विवाह समारोह में बरात देखने के लिए घर से निकली 6 साल की मासूम की पड़ोसी ने ही हत्या कर दी। शव को हत्यारे ने पास के खेत में दबा दिया था और उपर से घास डाल दी थी। जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो स्वजन की शिकायत पर आरोपित को पकड़ लिया और पूछताछ में आरोपित ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। हालांकि बच्ची के साथ गलत काम हुआ है इसको लेकर संदेह जताया जा रहा है। लेकिन आरोपित इससे इंकार कर रहा है। पुलिस देर रात काे फोरंसिक एक्सपर्ट के साथ करहिया गांव पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

यह था घटनाक्रम

पुलिस ने बताया कि सोमवार को सहलग थी जिसके चलते करहिया गांव में भी विवाह समारोह थे। उसी गांव की रहने वाली 6 साल की बच्ची घर पर यह बोलकर निकली थी कि वह बरात देखकर अभी लौटती है। लेकिन उसी गांव का रहने वाला शेरु जाटव उस बच्ची को बहलाफुसलकार अपने साथ ले गया। उसे बच्ची के साथ गांव के कुछ लोगों ने देखा तो उसे टोका भी। जिस पर शेरु ने यह बोला कि वह बच्ची को उसके घर छोड़ने जा रहा है। इसके बाद बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू हुई। सुबह तक बच्ची नहीं मिली तो करहिया थाना में इसकी शिकायत की गई और आखिरी बार शेरु जाटव के साथ बच्ची देखी गई थी। इसलिए पुलिस ने शेरु तलाश की तो वह शाम को गांव के बाहर मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने शेरु से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्ची का शव खेत में घास के नीचे दबा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित की निसानदेही पर शव को बरामद कर लिया। शेरु ने पुलिस को बताया कि वह नशे में था इसलिए उसे पता ही नहीं चला कि उसने कब हत्या कर दी। लेकिन जब बच्ची की मौत हो गई तो उसे जमीन में दवा दिया और ऊपर से घास रख दी थी।

- Install Android App -

इनका कहना है

आरोपित पकड़ा गया है जिसने बच्ची की हत्या की थी। किसी भी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन अभी फोरंसिक टीम लेकर मौके पर जा रहे हैं।पोस्टमार्टम होने के बाद भी पता चलेगा कि बच्ची की हत्या का क्या कारण रहा।

जयराज कुबेर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण