रास्ते पर लटकता बिजली का तार कितना दुखदायी और नुकसानदायक हो सकता है। उस किसान से पूछो जो खेत में बहुत मेहनत के बाद तैयार उपज को अपने घर जा रहा था और रास्ते में झूल रहे बिजली की तार से उसकी फसल जल कर खाक हो गई।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मैहर। अपने खेत में फसल कटाई के बाद उपज को टेक्टर ट्राली में भरकर किसान अपने घर ले जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्राली रखा अनाज जलने लगा।
जानकारी के अनुसार मक्खन साहू निवासी ग्राम घुनवारा खेत से ट्रेक्टर ट्राली में फसल लेकर घर आ रहे थें इसी दौरान फसल जलने लगी साहू ने तुरंत टेक्टर रोका। आस पास के लोग भी मदद के लिए आए और आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे फसल पूरी तरह जल गई थी। किसान के अनुसार रास्ते में एक बिजली तार झूल रहा था। जब वह ट्रॉली लेकर निकला तो उससे ट्रॉली टकरा गई। ट्रॉली से टकराते ही उसमे तेज चिंगारी निकली जिससे फसल में आग लग गई।