ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

MP News : बैैतूल सेे ईटारसी जा रही यात्री बस पलटी, करीब 15 यात्री हुुुए घायल बैैतूल सेे ईटारसी जा रही यात्री बस पलटी, करीब 15 यात्री हुुुए घायल

मकड़ाई एक्सप्रेेस 24 बैैतूल। ई्रटारसी जा रही एक यात्री बस शनिवार की सुबह पलट गई। मिमी जानकारीी के अनुुसार आदिवासी विकासखंड केसला में राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर यात्रियों से भरी एक बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई।चीख पुुकार केे साथा बस में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।।जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि बस बैतूल से इटारसी की ओर आ रही थी।इस दोैरान पुल के पास बस का पट्टा टूट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद वाहन चालक बस छोड़कर लापता हो गयाए जबकि परिचालक को भी चोट आई है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा भेजा है।

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार शुभम बस कंपनी की यात्री बस एमपी-48, पी 1145 के पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास खड़े ग्रामीणों ने मौके पर जाकर घायलों को बाहर निकाला, उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना एम्बुलेंस 108 को भी की गई, लेकिन पुलिस वाहन पहले पहुंचा और पुलिस वाहन में ही कई यात्रियों को अस्पताल भेजा गया। बस में सवार कई यात्रियों को सिर, हाथ, पैर, पसलियों में चोटें आई हैं। काफी देर बाद 108 एम्बुलेंस भी पहुंच गई।