ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

MP NEWS : सरकारी तंत्र का कारनामा, मौत के 16 दिन बाद कर्मचारी का तबादला

मकड़ाई समाचार राजगढ़/ब्यावरा। प्रदेश में 31 अगस्त तबादलों की आखिरी तारीख थी। आखिरी दिन थोक बंद तबादले हुए, हर विभाग की तरफ से तबादलों की लंबी सूची जारी हुई लेकिन तबदलों की जल्द बाजी में सरकारी तंत्र का एक ऐसा कारनामा सामने आया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। मामला राजगढ़ के ब्यावरा से जुड़ा है जहां नगर पालिका के एक ऐसे कर्मचारी का ट्रांसफर कर दिया गया जिसकी 16 दिन पहले मौत हो चुकी है। मौत के 16 दिन बाद विभाग की तरफ से कर्मचारी के ट्रांसफर आदेश जारी होने पर अब जिम्मेदारों ने सफाई भी दी है।

- Install Android App -

मृत कर्मचारी का कर दिया ट्रांसफर ब्यावरा नपा में पदस्थ कर्मचारी संजयसिंह जाट ने 14 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कुछ दिन पहले उन पर लोकायुक्त की कार्रवाई हुई थी। उसी को आधार बनाकर नगरीय प्रशासन विभाग के उप-सचिव तरुणराठी के नाम से जारी आदेश में लिखा गया है कि ब्यावरा नगर पालिका के सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी संजय जाट को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशतक नगर पालिका परिषद, राजगढ़ के रिक्त स्थान पर पदस्थ किया जाता है। जबकि उनकी मौत 14 अगस्त 2021 को ही हो चुकी है।

मौत से पहले संजय ने बनाया था 19 सेकेंड का वीडियो नपाकर्मी संजय ने अपनी मौत के पहले 19 सेकेंड का वीडियो भी बनाया था, जिसमें लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद से भागीरथ मेवाड़े, गिरिराज कसेरा, रजत कसेरा और इश्तियाक नबी खान द्वारा प्रताडि़त किए जाने के आरोप लगाए थे। उसने कहा था कि इन लोगों के कारण ही मुझे मृत्यु प्राप्त हो रही है। इसकी रिपोर्ट नपा प्रबंधन द्वारा शासन को भेजने के बावजूद मृत कर्मचारी का ही स्थानांतरण ऑर्डर जारी कर दिया गया। हालांकि 31 को सोशल मीडिया पर इस ऑर्डर का मजाक उड़ाए जाने के बाद नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाइड से इसे देर रात हटवा दिया गया। सीएमओ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय प्रशासन के बाद यह फाइल वल्लभ भवन गई थी, हो सकता है उसमें उन्हें समझ नहीं आया हो। हमने तो उसी समय रिपोर्ट भेज दी थी। रात को पता चलने के बाद भी तुरंत उसमें संशोधित करा दिया गया।