मध्य प्रदेश के कटनी में पुलिस ने तीन मसाज पॉर्लर में रेड की है। तीनों पॉर्लरों से पुलिस ने 10 युवतियों एवं 11 मर्दों समेत संचालन को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को काफी टाइम से पॉर्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी। बीती देर रात कोतवाली थाना, माधव नगर थाना एवं कोतवाली थाना पुलिस समेत महिला पुलिस फोर्स ने इस एक्शन को अंजाम दिया है।
आपको बता दें कि जिले में मसाज के लिए चल रहे पॉर्लरों में सेक्स रैकेट होने की सूचना काफी वक्त से मिल रही थी। शुक्रवार की देर रात्रि पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाकर तीन मसाज पॉर्लर में छापेमारी की है। तीन स्पा में छापेमारी के दौरान असामाजिक गतिविधियों समेत विवादास्पद वस्तुएं भी पाई गई हैं।
सूत्रों का कहना कि मसाज पॉर्लर से 5 लड़के 5 लड़की, आवा स्पा सेंटर में 5 शख्स 4 युवती और ग्लैमर स्पा सेंटर से 3 युवतियों को कस्टडी में लिया है। पकड़ी गई सभी युवतियां कटनी जिले से बाहर की बताई जा रही है। सभी को महिला थाने लाया गया जिनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।