ब्रेकिंग
खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ी भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई 

MP NEWS: 20 ट्रैक्टर, 40 बाइक और कार से सिनेमाघर गदर 2 फिल्म देखने पहुंचे ग्रामीण,  गदर सेठ के लड़के ने क्यों दिखाई पूरे गांव को फिल्म, क्या है इसके पीछे राज  देखे खबर

Gadar 2 : सन्नी देहोल के बड़े फैन थे पिता , गदर 2 के पहले पिता की हो गई मौत, बेटे ने पिता की याद में  पुरे गाँव को दिखाई गदर-2 फिल्म,

- Install Android App -

मध्यप्रदेश के युवा भी किसी से कम नही आए दिन ये कुछ नया करके दिखाकर सुर्खियों में रहते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला। उज्जैन में एक शख्स ने पूरे गांव को गदर-2 फिल्म दिखाने के लिए सिनेमा हॉल बुक कर लिया। इसमें 60 हजार रुपए से अधिक का खर्च आया। गांव से 20 ट्रैक्टर, कार, बाइक और गदर फिल्म के गानों पर नाचते हुए 280 लोग उज्जैन के सिनेमा हॉल पहुंचे, जहां हॉल भर गया तो बचे हुए लोग 27 किलोमीटर दूर सांवेर के सिनेमा हॉल चले गए। दरअसल उज्जैन के घट्टिया क्षेत्र के गांव बकानिया में रहने वाले धर्मेंद्र जाट ने उज्जैन का सिनेमा हॉल बुक किया था। धर्मेंद्र ने बताया कि ऐसा उन्होंने पिता की याद में किया। उनके पिता लक्ष्मीनारायण सनी देओल के बड़े फैन थे। पिता ने 2001 में गदर फिल्म देखी। उन्हें सीन देओल इतने पसंद आए कि वो रोज फिल्म देखने जाने लगे। कभी दोस्त को ले जाते, तो कभी गांव में से किसी अन्य व्यक्ति को ले जाते। इसके बाद उन्होंने एक टीवी और वीसीआर मंगवाकर गांव के मंदिर में लगवा दिया, जहां दिनभर गदर फिल्म चलती थी। फिल्म से लगाव देखकर गांववालों ने उनका नाम गदर सेठ रख दिया।

सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर के युवा ट्रेक्टर पर , हथौड़ा हुक्का, हेडपंप लेकर फिल्म देखने टिमरनी पहुंचे

इधर उज्जैन के बाद हरदा जिले के टिमरनी में भी कुछ ग्रामीण ट्रेक्टर पर हथौड़ा हैंडपंप के बैनर पोस्टर लगाकर गदर 2 फिल्म देखने आए। ये सभी युवा सीहोर जिले से हरदा जिले के टिमरनी फिल्म देखने आए थे। वही ग्रामीणों युवाओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद भारत माता जय के नारे लगाए। जेसे ही ग्रामीण शहरी सीमा में आए वैसे ही इनको  देखने  भारी भीड़ उमड़ पड़ी। युवाओं का कहना है। की वो सन्नी देओल के फैन है। और देशभक्ति से जुड़ी फिल्म देखते है।   हम आपको बता दे की फिल्म देखने दूर दूर से लोग आ रहे हैं। बीते दिनो फिल्म की टिकिट लेने के चक्कर में टिमरनी के टाकीज में लात घुसे भी चले थे। लोगो को गदर 2 बहुत पसंद आ रही है। वही सन्नी देओल की पहली फिल्म गदर भी सुपर हिट रही।