Mp Big News: जिस्मफरोशी के अड्डे पर हसीनाओं के साथ अय्याशी करते 9 पकड़ाए,हरदा के 6 युवक निकले ! नए कानून की धाराओं में केस दर्ज!
दिनेश अखाड़िया उज्जैन संभाग : तीन जिले की सीमा पर बाछड़ा वस्ती देह व्यापार का बड़ा अड्डा है। यहां बीते कल खरगोन हरदा सहित अन्य जगह के युवक अय्याशी करते पकड़ाए। मिली जानकारी के अनुसार बाछड़ा बस्ती में मंगलवार को अय्याशी करने आए 9 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 170/126, 135/BNSS के तहत प्रकरण दर्ज किया।
चौकी प्रभारी कन्हैया अवास्या ने बताया कि प्रधान आरक्षक राहुल उपाध्याय, आरक्षक जितेन्द्र व्यास, शोभाराम शर्मा, कमलेश पांडे, राजेश सेंगर के साथ बाछड़ा बस्ती में दबिश देकर अजय पिता रामविलास जाट, राहुल पिता राधेश्याम जाट निवासी (हरदा), अर्जुन उर्फ राजू पिता भंवर जाट निवासी हरदा), मोहित पिता प्रेमनारायण जाट निवासी हरदा, उमंग पिता मुकेश जाट निवासी कुशीला (हरदा), गोलू पिता मुन्नवर खान निवासी संजय नगर (खरगोन), इमरान पिता अयूब खान निवासी गोगावा (खरगोन), राजा पिता तोहिद खान निवासी मोमिनपुरा (हरदा) तौफिक पिता कय्यूम खान निवासी राजेन्द्र नगर (खरगोन) को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। मालूम हो कि पुलिस ने जून में अय्याशी करने आए 28 युवकों को पकड़कर धारा 151 में प्रकरण दर्ज किया था और एसडीएम कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेजा गया था।