ब्रेकिंग
हंडिया: पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू भाइयों की निर्मम हत्या का हंडिया में विरोध, सर्व समाज ने फ... प्रेमिका ने लिव-इन पार्टनर का घोटा गला! फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार फिर प्रेमी की हत्या  हरदा: भाजपा पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस को चौंकाने वाली जीत — बहुमत में होते हुए भी भाजपा क... वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा!  सैनिक कल्याण के लिए "झंडा निधि" में लक्ष्य से दो गुनी राशि जमा करने पर हरदा कलेक्टर श्री जैन हुए सम्... खाचरौद शीतला माता मंदिर में अज्ञात ने पढ़ी नमाज! हिन्दू संगठनो ने जताया एतराज और थाने में की शिकायत पहलगाम की घटना के बाद भारत में आक्रोश तो पाकिस्तान मे खौफ का माहौल, आतंकियों की फोटो आई सामने पहलगाम के बैसारन घाटी में आतंकी हमला 27 की । मौत कई घायल, आतंकियों ने कलमा पढ़वाया, धर्म पूछकर मारी ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा का हरदा के परशुराम चौक पर पुतला फूंका: राजस्थान के नागौर मेले से ...

ऑपरेशन संकल्प” देवास जिले में दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष के सश्रम कारवास व 9000/- हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित

अनिल उपाध्याय देवास/MP 

देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में ”ऑपरेशन संकल्प” की शुरुआत की गई हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एंव वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं । साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं समंन एंव वारंट की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही हैं ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके।

 

गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के विवेचक,पैरवीकर्ता एवं संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा हैं एवं लगातार गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि प्राप्त करने में देवास पुलिस सफल रहीं हैं ।

इसी तारतम्य में ”ऑपरेशन संकल्प” के तहत 20.05.2021 को थाना खातेगांव पर आरोपी यश पिता संजय शर्मा उम्र 21 साल निवासी 2/20 बड़ा बाजार राऊ जिला इन्दौर फरियादिया की नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर ले गया रिपोर्ट पर थाना खातेगांव पर अपराध क्रमांक 292/2021 दिनांक 20.05.2021 धारा 363,366,376(2)(n) भादवि एवं 5L/6 पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक विनय बघेल के द्वारा की जाकर दिनांक 01.06.2021 को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर चालान क्रमांक 319/2021 दिनांक 17.06.2021 को तैयार किया गया । दिनांक 26.08.2021 को प्रकरण का चालान माननीय जेएमएफसी न्यायालय देवास पेश किया गया । बाद प्रकरण कमीट होकर माननीय न्यायालय देवास विचाराधीन रहा ।

- Install Android App -

प्रकरण के माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई । विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप उक्त प्रकरण में माननीय विशेष न्यायाधीश श्री सुशील कुमार अग्रवाल खातेगांव द्वारा आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 9000/- हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

 

अमित दुबे अभियोजन अधिकारी ने पीड़िता की ओर से की पैरवी

उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा ऑपरेशन संकल्प” के तहत 1 नवम्‍बर 2024 से आज दिनांक तक हत्या 16,हत्या प्रयास 09,दुष्कर्म 08,छेड़खानी 14 एवं आबकारी के 01 प्रकरणों में माननीय न्यायालय ने किया दण्डित ।

 

*पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दक्षता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया

——