संतों की महापंचायत का फैसला : पंडित प्रदीप मिश्रा को मांगनी होगी माफी “जब तक माफी नही तब तक ब्रज में प्रवेश नही”
कथा वाचन के दौरान राधा रानी और उनके रिश्तो को लेकर की गई टिप्पणी के बाद स्वामी प्रेमानंद महाराज ने आक्रोश जताया था अब संतो की पंचायत ने भी फैसला सुनाया है।
मकडाई एक्सप्रेस 24 उ.प्र. : मध्यप्रदेश से सीहोर के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की राधा रानी पर की गई टिप्पणी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बरसाना धाम में महापंचायत मे फैसला लिया गया है कि पं. प्रदीप मिश्रा को ब्रज मे प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। संतों की महापंचायत में इसका समाधान बताते हुए कहा है कि अगर पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाने में श्री राधा रानी के मंदिर में आकर नाग रगड़कर माफी मांगे और कहे मेरी मति मारी गई थी मुझे माफ कर दीजिए मैंने गलत तरीके से टिप्पणी कर दी थी, की थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करें इसके बाद संत समाज उनको माफ कर देगा मथुरा बरसाना वृंदावन यह कृष्ण और राधा की भक्ति में डूबा रहता है यहां पर कृष्ण और राधा को लेकर की गई गलत टिप्पणियों को कोई भी बर्दाश्त नहीं कर पाता कथा वाचन के दौरान भाव में आकर किसी पर टीका टिप्पणी करना उचित नहीं है।
MP News: ट्रेवल एजेंसी संचालक को हनीट्रैप में फंसाकर माहिला ने की 15 लाख की मांग