PM Kisan Yojana : केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए पीएम किसान योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद की जा रही है. किसान आने वाली 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि 15वीं किस्त खाते में कब आएगी.
PM Kisan Yojana
रिपोर्ट के मुताबिक 15वीं किस्त नवंबर महीने में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है. कृषि विभाग की ओर से पीएम किसान योजना केवाईसी पर अधिक जोर दिया जा रहा है. लेकिन किसान केवाईसी कराने को तैयार नहीं है।
बरेली में कई किसान ऐसे हैं जिनका केवाईसी नहीं हुआ है. ऐसे भी किसान हैं जिनके खाते आधार से लिंक नहीं हुए हैं। इसके अलावा कुछ ने जमीन की बुआई भी नहीं करायी है.
पीएम किसान योजना
उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह के मुताबिक, पीएम किसान योजना के पोर्टल पर 4,88,249 किसानों का डेटा अपलोड किया जा चुका है. इन किसानों को इसी महीने 15वीं किस्त ट्रांसफर की जा सकती है. डीडी एग्रीकल्चर ने जानकारी दी है कि जिन किसानों ने केवाईसी नहीं कराई है और आधार को खाते से लिंक नहीं कराया है, उन्हें 15वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.
बताया गया है कि साढ़े चार लाख किसानों में से 86 फीसदी किसानों ने अपनी जमीन की बुआई का काम पूरा कर लिया है. इसके अलावा 75 हजार किसानों ने ईकेवाईसी नहीं कराया है, जबकि 29 हजार किसानों के खाते आधार से लिंक नहीं हैं.
पीएम किसान योजना
इससे यह साफ हो गया है कि इन सभी किसानों को पीएम किसान योजना 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. किसान तहसील, ब्लॉक से लेकर न्याय पंचायत सचिवालय में जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। जबकि भूलेख अंकन के लिए केवल तहसील में जाकर ही कार्य किया जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है. जिसे तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक eKYC का काम तुरंत करा लें नहीं तो आने वाली किस्त से वंचित रह जाएंगे। फिलहाल eKYC का काम जोरों पर चल रहा है.