कांग्रेस के कई नेता एक के बाद एक विवादित बयान दे रहे है। अभी कुछ दिन पूर्व सेम पित्रोदा ने रंगभेद ओर नस्लवाद पर टिप्पणी की थी अब मणिशंकर अय्यर का एक विडियों वायरल हो रहा है| जिसमें पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए क्योकि उसके पास एटम बम हैं | इसी बात को लेकर अब भाजपा पलटवार कर रही है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उड़ीसा : पीएम मोदी इस समय उड़िसा के दौरे पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कंधमाल में जनसभा को संबोधित किया |
पाकिस्तान को तो परमाणु बम बेचने की नौबत आ गई –
कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य से परिचित करा रहा है तो कांग्रेस बार.बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है।वो कहते हैं कि संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। अरे पाकिस्तान को तो परमाणु बम बेचने की नौबत आ गई। पाकिस्तान से डराना बंद करो।कांग्रेस के इसी रवैया के कारण जम्मू कश्मीर के लोगो ने 60 साल तक आतंक को भुगता है,और देश में न जाने कितने हमले सहे है। इन लोगो ने आतंकियो को ठिकाने लगाने के बजाय ये लोग आतंकी संगठनों के साथ बैठक करते थे।
अयोध्या में 500 वर्ष का इंतजार खत्म हुआ –
पीएम मोदी ने कहा कि 26/11 मे मुंबई हमले के बाद इन्होने हिम्मत नही दिखाई की आतंकियों पर कार्यवाही करे क्योकि इन्हे लगता है कि अगर हम कार्रवाई करेंगे तो हमारा वोटबैंक नाराज हो जाएगा।आज अयोध्या में 500 वर्ष का इंतजार खत्म हुआ भव्य राम मंदिर बना हुआ हेै। जहां श्रद्धालु भगवान श्रीराम लला के दर्शन कर रहे है।
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी