प्रधानमंत्री की इस (PM Shurya Ghar scheme) योजना से देश के 1 करोड़ घरो में मुफ्त बिजली मिलेगी,जो देश के विकास और लोगो की भलाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी| इस योजना के तहत हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी,जानकारी के अनुसार इस योजना पर केंद्र सर्कार 7500 करोड़ रुपये खर्च करेगी,आगर आपको भी इस योजना का लाभ लेना है तो कैसे अप्लाई करना है इस खबर के चलते हम जानेंगे |
PM Shurya Ghar scheme में बिजली के साथ मिलेगी सब्सिडी –
इस योजना के तहत उपभोक्ता को फ्री 300 यूनिट मिलने के साथ सब्सिडी भी मिलेगी,इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस वेबसाइट से अप्लाई करना होगा https://pmsuryaghar.gov.in इस योजना में मिलने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में आएगी |
PM Shurya Ghar scheme योजना के बारे पूरी जानकारी –
इस योजना के तहत सरकार 1.20 लाख रूपए का रूफटॉप सोलर पैनल मात्र 30000 रुपये में लगवायेगी,साथ आप ये 30000 रुपये भी आपको दो से ढाई साल की किश्तों में कर सकते है,उपभोक्ता को सिर्फ 500 से 1000 रुपये की आसान किश्तों में करना है भुगतान,दो किलोवाट तक के कनेक्शन में सरकार 75% की सब्सिडी दे रही है, केस्को में डेढ़ लाख कनेक्शन उपभोक्ताओं के घरो में लगाने का लक्ष्य लेकर सरकार ने 13 फरवरी इस योजना को लागु कर दिया है | केस्को के मीडिया प्रभारी एस के रंगीला के अनुसार 1.5 लाख उपभोक्ताओं का लक्ष्य लेकर यहाँ योजना यहाँ लागु कर दी गयी है| इस योजना से उपभोक्ता स्वयं बिजली पैदा कर उपयोग कर सकेगा |
________________________________
हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढ़ने के लिए क्लिक करे ) –
- Harda News: गरीब आदिवासी किसान के खाते से 70 लाख रूपये डकार गए वन विभाग का बाबु, गुंडा बाबू और पटवारी
- हरदा : 12 वी कक्षा के छात्र की लाश कुएं में मिली, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी
- हरदा : हरदा जिले में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ तीन दरिंदो ने किया था गैंगरेप, कोर्ट ने अब सुनाई तीनो को सजा