हरदा। जिले में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशन में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी श्री आर.पी. कमलेश ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा तहसील टिमरनी अन्तर्गत अवैध उत्खनन और परिवहन की जांच की गई। जांच के दौरान ग्राम छिदगांव मेल की गंजाल नदी में जान डियर ट्रेक्टर मे रेत का अवैध उत्खनन कर रेत भरते हुए पाया गया। ट्रेक्टर को चालक सन्तोष पिता सुगनलाल तंवर निवासी छिदगांव मेल तहसील टिमरनी से जप्त कर थाना टिमरनी मे खड़ा कराया गया।
इसके अलावा हरदा से छिपानेर रोड़ पर भ्रमण के दौरान फोरलेन बायपास के पास बिना नम्बर के पावरटेक ट्रेक्टर द्वारा रेत का अवैध परिवहन पाया गया, ट्रेक्टर को चालक भागवत पिता गोकुल प्रसाद निषाद निवासी अजनई तहसील हंडिया से जप्त कर थाना कोतवाली हरदा में खडा किया गया। इस प्रकार रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन मे संलग्न एक-एक ट्रेक्टर टिमरनी और हरदा में खनिज विभाग द्वारा जप्त किया गया है। इन दोनो वाहनो पर गौण खनिज नियमो के तहत कारवाई प्रस्तावित की जावेगी। जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।