Ratlam News :मप्र के जावरा में धार्मिक स्थल पर गोवंश का अंग मिलने के बाद भारी हंगामा, नाराज लोगो ने हाईवे पर ट्रक में लगाई आग

आक्रोशित लोगों ने महू- नीमच हाइवे पर किया चक्काजाम,

बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रतलाम। जिले के जावरा के मंदिर परिसर में असमाजिक तत्व द्वारा गौवंश का अंग फेंकने बाद हंगामा हो गया।   जावरा में जगन्नाथ मंदिर के पुजारी गौरवपुरी गोस्वामी रोजना की तरह शुक्रवार तड़के 3 बजे मंदिर पहुंचे और गेट खोला तो गणेश मूर्ति के पास गोवंश का सिर कटा पड़ा था। घटना की जानकारी पुलिस को दी।

मंदिर परिसर में गौवंश का अंग मिलने की खबर सुबह सुबह आग की तरह शहर मे फैल गई। शहर में हिंदू संगठन के सदस्य एकत्रित हुए और घटना के विरोध में हंगामा शुरु कर आनन फानन में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर ली। फिलहाल, मंदिर से सिर हटवा कर साफ-सफाई करा दी गई है। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हालांकि, पुलिस अभी मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी दे पाने में असमर्थ है। विधायक राजेंद्र पांडेय भी मंदिर पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

- Install Android App -

गोवंश से भरा ट्रक आग लगाई 

आरोपियों की गिरफतारी की मांग को लेकर आक्रोशित संगठन के लोग फोरलेन महू नीमच हाइवे पर पहुंचे और जहां कार्यवाही को लेकर जोरदार नारेबाजी के साथ चक्काजाम लगाना शुरु कर दिया। हाइवे पर पर गोवंश से भरा ट्रक पकड़े जाने के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उसमें आग लगा दी।

एसपी राकेश खाखा ने बताया, दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। शहर काजी हाफिज भुरू ने शांति बनाए रखने  की अपील की है। कहा, इस घिनौने कृत्य की हर कोई निंदा करता है। दोषी को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पुलिस को स्थिति को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ना पड़े।  सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें न करने की अपील की

आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर

दो संदिग्ध जाकिर और शाकिर को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के बाद उनके घर ढहा दिए गए। पुलिस-प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालात को देखते भारी पुलिस बल तैनात किया है।