ब्रेकिंग
LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। अग्निवीर भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीयन 10 अप्रैल तक कराएं Today harda news: 13 उपार्जन केन्द्रों में 2600 रूपये समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा गेहूँ, 15 मार्च से... हरदा: सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण करें !  कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अधिका... Bhopal: मध्य प्रदेश विधानसभा में किसानों के मुद्दों को ले कर टिमरनी विधायक अभिजीत शाह का जोरदार हंगा...

अश्लील विडीयो देखते हो ठग ने  20 हजार रूपये मांगे नही होगी कार्यवाही: साइबर ठग की धमकी से डरकर युवक ने काटा अपना गला

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बैतूल। जिले के सारनी में एक 22 वर्षीय युवक ने खुद का गला काट कर जान देने की कोशिश की है।

सायबर ठगो ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर युवक को धमकाया कि गंदी फिल्म देखते हो कार्यवाही की जायेगी बदले मे 20 हजार रूपये की मांग की।

ठगों ने युवक को वीडियो और वायस कॉल किया और अश्लील वीडियो देखने का दोषी बताकर पुलिस कार्रवाई के नाम से डराया था।

पूरा मामला विस्तार से

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार सारणी के सुनील गावस्कर वार्ड निवासी 22 वर्षीय राजेश नामक युवक ने साइबर ठगी करने वालों के दबाव से परेशान होकर शनिवार शाम अपने घर के बाथरूम में ब्लेड से गला काट लिया। उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले गये जहां से उसे भोपाल रिफर किया गया।जहां उसका उपचार किया जा रहा है। युवक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने बताया कि शातिर ठगों ने युवक को वीडियो और वायस कॉल किया और उसे इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो देखने का दोषी बताते हुए कार्रवाई के लिए धमकाया। उससे 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। सारनी थाना प्रभारी जयपाल इवनाती ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पीड़ित राजेश उर्फ राजा को वीडियो कॉल और वायस कॉल के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिस नंबर से काल की गई, उस पर डीएसपी लिखा था। ठगों ने युवक से कहा कि मामले से बचना है तो 20 हजार रुपये की व्यवस्था करके रखो नहीं तो पुलिस तुमको गिरफ्तार करने पहुंच रही है

गिरफ्तारी की धमकी से डर गया था

सायबर ठगो की धमकी से युवक घबरा गया और अपने दोस्तों से पैसे का इंतजाम करने के लिए कहा। लेकिन रकम इतनी जल्दी जुटा पाना हुआ तो परेशान होकर वह शनिवार शाम को बाथरूम में गया और ब्लेड से गला काट लिया। युवक जब बाथरूम से काफी देर तक बाहर नहीं आया तो स्वजन ने जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पीड़ित के मोबाइल की जांच में आरोपितों द्वारा वीडियो काल, चैट और धमकी भरे संदेश भेजने के प्रमाण मिले हैं। चैट से पता चला कि ब्लैकमेलर बार-बार संपर्क कर रहा था। संदिग्ध मोबाइल नंबरों की तकनीकी ट्रैकिंग की जा रही है। साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।