अश्लील विडीयो देखते हो ठग ने 20 हजार रूपये मांगे नही होगी कार्यवाही: साइबर ठग की धमकी से डरकर युवक ने काटा अपना गला
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बैतूल। जिले के सारनी में एक 22 वर्षीय युवक ने खुद का गला काट कर जान देने की कोशिश की है।
सायबर ठगो ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर युवक को धमकाया कि गंदी फिल्म देखते हो कार्यवाही की जायेगी बदले मे 20 हजार रूपये की मांग की।
ठगों ने युवक को वीडियो और वायस कॉल किया और अश्लील वीडियो देखने का दोषी बताकर पुलिस कार्रवाई के नाम से डराया था।
पूरा मामला विस्तार से
जानकारी के अनुसार सारणी के सुनील गावस्कर वार्ड निवासी 22 वर्षीय राजेश नामक युवक ने साइबर ठगी करने वालों के दबाव से परेशान होकर शनिवार शाम अपने घर के बाथरूम में ब्लेड से गला काट लिया। उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले गये जहां से उसे भोपाल रिफर किया गया।जहां उसका उपचार किया जा रहा है। युवक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि शातिर ठगों ने युवक को वीडियो और वायस कॉल किया और उसे इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो देखने का दोषी बताते हुए कार्रवाई के लिए धमकाया। उससे 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। सारनी थाना प्रभारी जयपाल इवनाती ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पीड़ित राजेश उर्फ राजा को वीडियो कॉल और वायस कॉल के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिस नंबर से काल की गई, उस पर डीएसपी लिखा था। ठगों ने युवक से कहा कि मामले से बचना है तो 20 हजार रुपये की व्यवस्था करके रखो नहीं तो पुलिस तुमको गिरफ्तार करने पहुंच रही है
गिरफ्तारी की धमकी से डर गया था
सायबर ठगो की धमकी से युवक घबरा गया और अपने दोस्तों से पैसे का इंतजाम करने के लिए कहा। लेकिन रकम इतनी जल्दी जुटा पाना हुआ तो परेशान होकर वह शनिवार शाम को बाथरूम में गया और ब्लेड से गला काट लिया। युवक जब बाथरूम से काफी देर तक बाहर नहीं आया तो स्वजन ने जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पीड़ित के मोबाइल की जांच में आरोपितों द्वारा वीडियो काल, चैट और धमकी भरे संदेश भेजने के प्रमाण मिले हैं। चैट से पता चला कि ब्लैकमेलर बार-बार संपर्क कर रहा था। संदिग्ध मोबाइल नंबरों की तकनीकी ट्रैकिंग की जा रही है। साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।