सिवनी मालवा: 27 वर्षीय आदिवासी युवक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला । क्षेत्र में फैली सनसनी! पुलिस जांच में जुटी
के के यदुवंशी सिवनीमालवा। एक युवक का शव सड़क किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ।रविवार को सुबह 10 बजे एक युवक का शव ग्राम लोहारिया के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने डायल 109 को दी। सूचना मिलने पर आरक्षक महेश धुर्वे और पायलट मोके पर पहुंचे। जहा सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला तथा पास ही झाड़ियों मे एक बाईक भी मिली है।
शव की शिनाख्त ग्राम बाबड़िया बापू के दीपक पिता दुर्गाप्रसाद उइके 27 साल के रूप मे हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा भेजा है। मृतक के परिजनो ने बताया कि दीपक शनिवार शाम से ही घर से चला गया था। उसके पास कोई बाईक नही थी। थाना प्रभारी अनुप कुमार उइके ने बताया कि पोस्ट मार्टम के बाद ही खुलासा होगा। वही हम बाईक के नंबर से उसके मालिक का पता कर रहे है ।