अपराधी कितनी भी होशियारी कर ले आखिर में पकड़ आ जाता हैं 9 मई को रुई भरे ट्रक में आग लगने की खबर आई थी जिसका सनसनीखेज खुलासा हुआ हैं कि फरियादी ही मुख्य अपराधी है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सिवनी। लोग कितने शातिर है कि थोड़े स्वार्थ के लिए झूठी रिपोर्ट लिखा देते हैं लेकिन कहीं न कहीं सच दबा होता है और वह जब खुलकर सामने आता है तो अपराधी को बेनकाब कर देता हैं ऐसा ही बहुचर्चित मामला था कि 9 मई कों जिले केकुरई थाना क्षेत्र में रुई से भरे ट्रक में आग लगने की बात सामने आई थी। जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच और पूछताछ में पाया गया कि ट्रक में भरी कपास की 150 गठानों को निकालकर उसमें खराब कपास और कपड़ा चिंदी भरकर उसमें आग लगा दी गई।अब पुलिस ने मामले की जांच की और चार लोगो पर अपराधिक मामला दर्ज कर दो को गिरफतार कर लिया हैं दो कि खोज चल रही है।