जमीन का नाप करने गई महिला पटवारी से बहस विवाद करते हुए ग्रामीणो ने जान से मारने की धमकी दी। इस पर महिला पटवारी ने शासकीय कार्य बाधा डालने के थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 श्योपुर। जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में महिला पटवारी के साथ विवाद के दौरान जान से मारने की धमकी देने का मामला और गंभीर होता जा रहा है। इस मामले में महिला पटवारी ने थाने में लिखित शिकायत की है। महिला पटवारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली शिकायत के अनुसार हल्का पटवारी सोनिका बंसल ग्राम कोटवार नाथू लाल धानुक के साथ भूमि सर्वे क्रमांक 58 की जांच करने के लिए हुल्लपुर गांव पहुंची थे।
महिला पटवारी का रास्ता रोका किया विवाद
इसी दौरान रास्ते में रूमाली जाटव, अंगूरी शाक्य, महेश्वरी, कैलाश जाटव, मुन्नी, अनूप शर्मा, अरविंद्र शर्मा, गोपी जाटव, रामश्री जाटव, महिपत बघेल, बनवारी जाटव, श्रीनिवास शर्मा, भगवंत शाक्य, कल्याण बघेल सहित अन्य लोगों ने पटवारी को रोक लिया।
जान से मारने की धमकी दी गई
शिकायत में महिला पटवारी बंसल का आरोप है कि आरोपियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। यह लोग उन पर हमला करने दौड़े थे।इस प्रकरण में उचित कार्रवाई के लिए विजयपुर एसडीएम कार्यालय से भी एक पत्र पुलिस थाने को लिखा गया है। विजयपुर टीआइ सतीश दुबे का कहना है कि हुल्लपुर की महिला पटवारी ने आवेदन देकर शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।