ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Sirali: गरीब आदिवासी व्यक्ति ने एसपी से की शिकायत, जांच में कियोस्क संचालक धीरज सोनी दीपगांव कला का नाम आया सामने ! क्या होगी एफआईआर दर्ज?

हरदा। जिले के सिराली थाना क्षेत्र में एक गरीब आदिवासी के खाते से 6 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए थे। खाताधारक ने बीते दिनों गांव के ही एक कियोस्क संचालक से अपने pm, cm द्वारा डाली जाने वाली राशी की जानकारी हेतु खाते का स्टेट मेन्ट जानना चाहा।

जिसमे खुलासा हुआ के उसके खाते से 6हजार रु किसी ने निकाल लिए है। जिसके बाद खाता धारक गुलाब सिंह ने ICICI बैंक मैंनेजर, हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे को लिखित शिकायत करते हुए। जांच कर कार्यवाही की मांग की थी। जिसके बाद बैंक स्टेंट मेन्ट में दर्ज आई डी अनुसार और नाम पीड़ित गुलाब सिंह के साथ धोखाधड़ी गांव के ही एक कियोस्क संचालक धीरज सोनी के द्वारा की गई इसका ही नाम बैंक स्टेट मेन्ट में निकल।कर सामने आया है

बैंक स्टेटमेंट की माने तो गुलाब सिंह के icic बैंक के जनधन खाते से राशी निकली है वो पूर्व में कियोस्क संचालक करने वाले गांव के धीरज सोनी के पास राशी निकालने गए थे । तभी शायद उसने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने जांच कर कार्यवाही की मांग की है। देखना होगा। की गरीब आदिवासी के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में सिराली पुलिस जांच कर ठोस कार्यवाही करती है।

- Install Android App -

ताकि भविष्य में किसी गरीब के साथ ऐसी घटनाए घटित न हो। इधर सूत्रों की माने तो और भी कई लोगो के खाते से पैसे गायब होने की सूचना है। लेकिन पीड़ित लोगो ने शिकायत नही की। इस कारण कियोस्क संचालक के हौसले बुलंद होते गए। विश्वस्त सूत्रों का मानना है की उक्त संचालक और परिवार के सदस्यों के खाते की जांच होना चाहिए। की किस किस खाते से कितनी राशि जमा और निकाली गई ।

धीरज सोनी कियोस्क संचालकइधर आरोप और बैंक स्टेटमेंट के बाद मकड़ाई एक्सप्रेस ने कियोस्क संचालक धीरज सोनी को दो बार कॉल कर उनका पक्ष जानना चाहा।   लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।