सिवनी मालवा : शहर की सुप्रसिद्ध कथावाचक अनन्या शर्मा के मुखारविंद से भागवत कथा आयोजित सिवनी मालवा हनुमान मंदिर के पास होगी इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है भागवत कथा सुप्रसिद्ध कथा वाचिका के द्वारा शनिवार से आयोजित होगी कथा वाचिका अनन्या शर्मा के द्वारा 13 वर्ष की उम्र से ही भागवत कथा नानी बाई का मायरा किया जा रहा है। कथा वाचिका राधास्वरूपा अनन्या शर्मा के मुखारविंद से जहां भी कथा होती है वहां हजारों की संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। आयोजकों के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है कथा वाचिका के द्वारा श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की गई। बानापुरा के भक्त दिलीप अग्रवाल ने बताया कि हमारे राधे-राधे समिति के सैकड़ों सदस्य भागवत कथा सुनने जाएंगे।
ब्रेकिंग