Small Savings Scheme : अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Savings Scheme Interest rates) आपके बेहद काम आ सकती हैं। क्यों कि सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में इस साल की दूसरी तिमाही के लिए कुछ स्कीम्स पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है।
Small Savings Scheme
सरकार के द्वारा 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। जबकि 5 साल की आरडी स्कीम पर 0.30 फीसदी की दर से इजाफे का ऐलान किया है। सरकार के द्वारा ये इजाफा जुलाई-सितंबर की तिमाही के लिए किया गया है।
बहराल सरकार के द्वारा PPF, नेशनल सेवंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स और सुकन्या समृद्धि स्कीम यानि कि एसएसवाई जैसे सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
सरकार ने दी जानकारी
फाइनेंशियल डिपार्टमेंट के मुताबिक, सबसे अधिक ज्यादा ब्याज 5 सालों की आरडी स्कीम पर 0.3 फीसदी की दर से ब्याज को बढ़ाया गया है। इससे चालू ईयर की दूसरी तिमाही में एफडी को 6.5 फीसदी ब्याज मिलेगा जो कि अभी तक 6.2 फीसदी था। इन ब्याज दरों की समीक्षा के बाद से पोस्ट ऑफिस में 1 साल की जमा पर 0.10 फीसदी को बढ़ाकर 6.9 फीसदी मिलेगा। वहीं 2 सालों की जमा पर ब्याज दर को 7.0 फीसदी होगा जो कि अब तक 6.9 फीसदी था।
पहले एनएससी पर बढ़ा था ब्याज
मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 के लिए केवल एक स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में काफी बदलाव किया गया था। तब 5 साल के नेशनल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में 0.70 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी कर दिया गया था।
बहराल ये लगातार तीसरी बार था, जब स्मॉल सेविंग स्कीम में से किसी स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। इस बदलाव से पहले एक सबसे अधिक 8.2 फीसदी तक का ब्याज बुजुर्गों की सेविंग स्कीम्स पर मिल रहा था।
वहीं RBI ने इस महंगाई को कंट्रोल में लाने के लिए बीते साल मई महीने में रेपो रेट में 2.5 फीसदी का इजाफा किया था। जिसके बाद ये 6.5 फीसदी हो गया था। इसके बाद सारी जमादरों में इजाफा हो गया था।