Sunday Breaking News : बांग्लादेश के चटगांव में शनिवार रात एक निजी कंटेनर डिपो में विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई और 450 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। चटगांव स्वास्थ्य एवं सेवा विभाग के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम ने बताया कि सीताकुंड उपजिला के कदमरासुल इलाके में स्थित बीएम कंटेनर डिपो में शनिवार रात आग लग गई। आग और उसके बाद हुए विस्फोटों में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि पुलिस और दमकलकर्मियों सहित सैकड़ों लोग घायल हो गए। 450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
ब्रेकिंग