दूल्हा बारात लेकर पहुंचा अस्पताल: विवाह एक पवित्र और आवश्यक संस्कार है जिसमें सात जन्मों तक रिश्ते को निभाने की बात आती है।एक ऐसी ही घटना राजगढ़ के व्याबरा मे देखने को मिली
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 राजगढ़। जिले के ब्यावरा एक अनोखा विवाह देखने को मिला है ।जिसकी चर्चा जगह जगह पर हो रही है।
दूल्हा दुल्हन के दोनो परिवार मे शादियो की तैयारी चल रही थी। विवाह से कुछ दिनो पूर्व
ही दुल्हन की तबीयत खराब हो गई ।जिसे पंजाबी नर्सिंग होम मे भर्ती किया गया।जहां दुल्हन को टाइफाइड से पीड़ित बताया गया। इधर विवाह की सारी त्यारिया हो चुकी थी। विबाह एक दिन पूर्व दूल्हे ने निर्णय लिया शादी तो होकर रहेगी।
अस्पताल मे निभाई विवाह की रश्में
दुल्हन के बिमार होने के कारण शादी की रस्में पंजाबी नर्सिंग होम में की गईं। बकायदा दूल्हा बारात लेकर अस्पताल पहुंचा।जहां दूल्हा ने दुल्हन को गोद में उठाकर फेरे लगाए ।उपस्तिथ परिजनो ने वर बधू को आशीर्वाद दिया। यह अनोखा विवाह सभी के लिए यादगार बन गया।