ब्रेकिंग
क्षेत्रवासियों व कांग्रेस जनों द्वारा धूमधाम से मनाया हरदा विधायक डॉ. दोगने का जन्मोत्सव, मां नर्मदा... हंडिया: बस स्टैंड चौराहा अतिक्रमण की चपेट में अब तो जाम की बन रही स्थिति , तहसीलदार और ग्राम पंचायत ... मऊगंज: ASI की हत्या, तहसीलदार के हाथ पैर तोड़े, घटना पर सीएम सख्त हमलावरो पर कठोर कार्रवाई के दिए आ... मप्र :  आसमान में छाये बादल मौसम में आया बदलाव, एक दर्जन जिलों में हो सकती है बारिश ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में आधी रात मे लगी आग : 150 से अधिक लोगो को बाहर निकाल कर बचाया एआर रहमान को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में किया भर्ती,  वकीलो के चक्काजाम के दौरान आम लोगो की भी हुई फजीहत! वकीलों ने टी आईं और उनके ड्राईवर को पीटा। वकीलों... हरदा. नपा तत्कालीन सीएमओ सहित दो अन्य पर सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज, नपा से ठेकेदार की निर्माण कार... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे BHRC ग्रुप हरदा: तीन चार साल से घुटनों के दर्द से परेशान बुजुर्ग शारदा बाई का आयुष्मान योजना के तहत ...

हंडिया: थाना क्षेत्र के तीन गांवो में आधा दर्जन घरों में चोरी, चोर ने चुराया ऐसा सामान,जिसके बिना इंसान एक पल भी नही रह सकता, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर !

हरदा। हंडिया: हंडिया थाना क्षेत्र के तीन गांवो मे अज्ञात चोरों ने लगभग आधा दर्जन लोगो को अपना शिकार बनाया। चोर ने जिस वस्तु को चोरी की वो इंसान के लिए बहुत ही कीमती है। उसके बिना इंसान एक पल भी नही रह सकता। चोरी होने के बाद तीनों गांवो में हड़कम मच गया। ग्रामीणों ने गांव के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले । जिसमे एक संदिग्ध युवक देर रात्रि को गांव से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। तीनो गांवो में कीमती सामानो में मोबाइल एक बाइक और किराना दुकान में चोरी की घटना को अज्ञात चोर ने अंजाम दिया है। वही पीड़ित ग्रामीण अपने स्तर से भी करताना हंडिया क्षेत्र के कैमरे देख रहे है। तीन गांव में एक ही रात चोरी होने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

 

इनका कहना है।

- Install Android App -

 ग्रामीणों ने शिकायत की थी। मोटर साइकिल तो मिल गई है। चोर उसे छोड़कर भाग गया। मोबाइल चोरी हुए है। चोर की तलाश जारी है।

अमित भावसार टी आई हंडिया थाना हरदा

 

क्या है शिकायत आवेदन पत्र।

प्रति

श्रीमान थाना प्राभारी

थाना हडिया जिला हरदा

विषय- चोरी होने की शिकायत के संबंध में शिकायत आवेदन ।

 

महोदय

निवेदन है कि मैं आवेदक आमरसिहं पिता तुलसीराम बलाही उम्र 45 साल निवासी ग्राम राजाखेडी रहता हूँ मैने रात्रि में मोबाईल को पलंग पर रख कर सो गया था रात्रि 01 बजे नींद खुली, देखा हो मोवाईल नही मिला सुवह उठा तो मुझे पास के गांव जुगरिया के दो/तीन लोगो के घर में भी चौरी होने की सूचना मिली में उन्हे साथ लेकर रिपोर्ट करने आया हूँ मेरा मोबाईल विवो कम्पनी का जिसका IMEI न. 862591049854735-727 है जिसमें सिन न. 9691271119 जियो कंपनी है गांव के लल्लू सिहं पिता भवरसिहं उम्र 30 साल निवासी जुगरिवा के घर से एक विवो कम्पनी का मोबाईल जिसका IMEI न. 860564073344370-362 जिस सिम न. 8959224006 है। गांव ओमकार पिता अमरसिहं कोरकू निवासी जुगरिया के घर से एक मोबाईल रियलमी कम्पनी जिय सिम न. 89640449441 है हुकुमसिहं किा उमेदसिंह राजपूत निवासी जुगरिया की दुकान से रुपये पैसे वाली पेटी निकालकर उसमे 2000 रुपये निकाल कर ले गया। 

उक्त व्यक्ति सौभाराम पिता गेंदालात मेहला उम्र 40 साल निवासी आदमपुर के घर से मो.स. MP47BA4271 पुरानी टीव्हीएस को ले गए है उक्त सभी घटना एक ही रात में अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है हम सभी रिपोर्ट करते है कार्यावाही की जावे।

 

आवेदक गण

01अमरसिंह

02, लल्लू सिंह

03ओमकार

04 हुकुम सिंह

05 शोभाराम