ब्रेकिंग
जलगांव मे हुए पुष्पक ट्रेन हादसे मे 12 की मौत! मृतकों में नेपाल और यूपी निवासी यात्री Harda: हरदा बैतूल फोरलेन हाइवे पर ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार व्यक्ति की हुई मौत! Bhopal Breking News:नाबालिक साली को जीजा ने बन्धक बनाकर किया दुष्कर्म! पुलिस ने पति पत्नी को किया गि... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं...

टिमरनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 11 वर्षो से फरार 05 इनामी बदमाशो को पकड़ा।

टिमरनी : टिमरनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। 11 वर्षो से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहे इनामी बदमाशो को पुलिस टीम ने ढूंढ निकाला। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एस डी.ओ.पी टिमरनी के निर्देशन पर, निरीक्षक सुशील पटेल थाना प्रभारी टिमरनी के नेतृत्व में थाने की गठित टीम के व्दारा 11 वर्ष से फरार ईनामी स्थाई वारंटीयो की टीम के व्दारा धरपकड कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

उक्त टीम के व्दारा दिनांक 10/04/24 को गठित टीम के व्दारा मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की स्थाई वारंटी रामधन जाट, अरूण नट, अशोक नट, सत्यनारायण मीणा, इसाफ मुस्लमान सभी निवासी इस्लामपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान को रहटगांव रोड से टीम के व्दारा 11 वर्ष से फरार ईनामी स्थाई वारंटीयो की धरपकड कर माननीय जे.एम.एफ. सी न्यायालय टिमरनी जिला हरदा के प्रकरण क्र 3134/14 धारा 4/6,6क, 6 ख गौवंश अधि. 11 क, 11 ख पशुकूररता अधि. में माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार स्थाई वारंटी –

  1.  रामधन पिता रामरख जाट उम्र 38 साल निवासी इस्लामाबाद थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान
  2. अरूण पिता महेन्द्र नट उम्र 35 साल निवासी विपुर थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान
  3. अशोक पिता रामस्वरूप नट उम्र 40 साल निवासी विपुर थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान 
  4. सत्यनारायण पिता रामनाथ मौणा उम्र 40 साल निवार्सी जयसिंहपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक
  5. इंसाफ पिता चांद खा मुस्लमान उम्र 38 साल निवासी इस्लामपुर थाना डिग्गी जिला टोंक

- Install Android App -

आरोपियों को पकड़ने में मुख्य भुमिका इनकी रही –

निरी. सुशील पटेल, सउनि रामभोग शर्मा, प्रआर 28 राजेश गुर्जर, प्रआर 124 मनोज नागले आर 289 सूरज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

______________

यह भी पढ़े –