टिमरनी : टिमरनी पुलिस ने दो महीने पहले गायब हुए नाबालिग को ढूंढ निकाला, बैतूल में मिला नाबालिग, पिता के सुपुर्द किया
टिमरनी : जिला हरदा थाना टिमरनी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सौताड़ा नि. रामकृष्ण माणिक के छोटे बेटा सौरभ माणिक दिनांक 26.04.2024 को कैटरिंग में काम करने का कहकर कही चला गया था ।
फरियादी द्वारा नाबालिग के गुम होने की सूचना पर थाना टिमरनी में गुमइंसान कायम कर टिमरनी पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये अपने मुखबीर तंत्र को एक्टिवेट किया गया एवं सायबर सेल को गुमइंसान के मोबाईल न. को ट्रेस करने हेतु उपलब्ध कराया गया । पुलिस के अथक प्रयास से गुमइंसान का बैतुल में होना पता चला पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी आकांक्षा तैलया थाना प्रभारी संजय चौकसे के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की कर बैतुल रवाना किया गया गुमइंसान को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना टिमरनी लाकर परिजन के सुपुर्द किया गया | दस्तयाबी टीम में निरीक्षक संजय चौकसे उप निरीक्षक यू आर एस चौहान, प्र आर 100 प्रदीप रघुवंशी प्र आर 124 मनोज नागले प्र आर 28 राजेश गुर्जर, आर 289 सूरज ,98 शेर सिंह पांसे सायबर सेल आर कमलेश परिहार की भूमिका रही |
Harda News: स्कूली पाठ्यक्रम के साथ-साथ विद्यार्थी अपना सामान्य ज्ञान भी बढ़ाएं