ब्रेकिंग
कमल युवा खेल महोत्सव की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत आज शतरंज ,वॉलीबॉल, टेबल टेनिस ,फुटबॉल एवं... Big news cg: छत्तीसगढ़ के मुंगेली मे चिमनी गिरने से 25 लोग दबे 9-10 लोगो की मौत की सम्भावना!  Harda news: दिव्यांगों व वृद्धजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण हेतु शिविर लगेंगे! 15 को खिरकिया, 16... Harda news: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सशक्तवाहिनी कक्षा में दिया मार्गदर्शन Today news Harda: किशोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य नियुक्त Harda news: सिराली थाना क्षेत्र के 1 आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी Big news mp: पत्रकार यदुवंशी और सीएमओ के बीच हुए विवाद की निष्पक्ष जांच एवं दोषीयों पर कार्रवाई हो ... Today Harda news: तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के प्रभार में परिवर्तन Ram Lila: रामलीला में शिव विवाह एवं नारद मोह की लीला दिखलाई  MP News: एक ग्राहक के चक्कर मे 2 दुकानदारों मे चले लात घूंसे !

Today Harda news: तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के प्रभार में परिवर्तन

हरदा तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के प्रभार में परिवर्तन कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने प्रशासनिक कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के दायित्वों में संशोधन किया है। जारी आदेश अनुसार खिरकिया तहसीलदार श्री राजेन्द्र पंवार को हरदा का तहसीलदार बनाया गया है। श्रीमती लवीना घाघरे को तहसीलदार खिरकिया का दायित्व सौंपा गया है जबकि श्री विजय साहू नायब तहसीलदार सिराली होंगे। इसी तरह श्री वीरेन्द्र उइके को प्रभारी तहसीलदार हंडिया का प्रभार सौंपा गया है जबकि डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवांगी बघेल को नायब तहसीलदार हंडिया का प्रभार सौंपा गया है। नायब तहसीलदार श्री आशीष मिश्रा को राजस्व निरीक्षक वृत्त अबगांवकला सहित नायब तहसीलदार हंडिया का प्रभार सौंपा गया है।

Jansampark Madhya Pradesh
#Harda #हरदा

- Install Android App -

। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने प्रशासनिक कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के दायित्वों में संशोधन किया है। जारी आदेश अनुसार खिरकिया तहसीलदार श्री राजेन्द्र पंवार को हरदा का तहसीलदार बनाया गया है।

श्रीमती लवीना घाघरे को तहसीलदार खिरकिया का दायित्व सौंपा गया है जबकि श्री विजय साहू नायब तहसीलदार सिराली होंगे। इसी तरह श्री वीरेन्द्र उइके को प्रभारी तहसीलदार हंडिया का प्रभार सौंपा गया है जबकि डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवांगी बघेल को नायब तहसीलदार हंडिया का प्रभार सौंपा गया है। नायब तहसीलदार श्री आशीष मिश्रा को राजस्व निरीक्षक वृत्त अबगांवकला सहित नायब तहसीलदार हंडिया का प्रभार सौंपा गया है।