Dewas News: पंजाब की तर्ज पर MP में विशाल राज्य स्तरीय ट्रेक्टर ट्रॉली रिवर्स प्रतियोगिता प्रथम इनाम 21,000/- || tractor trolley reverse competition.
देवास : जिले के सतवास में किसान भाईयों के सम्मान में पहली बार विशाल राज्य स्तरीय ट्रेक्टर ट्रॉली रिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 जनवरी से 15 जनवरी तक रखा गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 21 हजार है।
- प्रथम पुरस्कार 21000 रु./- न्यू भारत ट्रेक्टर्स पॉवरटेक (प्रो. इलियास सेठ) सोनालिका ट्रेक्टर्स (पणे अजय सेठ) खातेगांव द्वारा
- द्वितीय पुरस्कार 11000 रु./- हेमराज जी गोयल (अध्यक्ष व्यापारी एसोसिएशन) पउन जी सोगी (जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा) लालू जी नागौरी (भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष) सतवास द्वारा
- 2100/- अफजल भाई (सना ऑटो डील सतवास)
- 2100/- गुड्डु भाई शिकारी सिकन्दरखेडी
- 1100/- स्वराज ट्रेक्टर खातेगांव
- 1100/- शांतिलाल जी माल्या-ग्राम पुरा
- 1100/-निसार माई (पूर्व पार्षद) अतवास
इन्ट्री फीस 501 रु./-
आयोजन समिति के अध्यक्ष रफीक भाई पठान अब्बास भाई बनारसी है।