ब्रेकिंग
भारत में पाकिस्तान से माल के आयात निर्यात पर लगी रोक :अधिसूचना जारी स्कूल प्राचार्य और लाईब्रेरियन का विवाद आया सड़क पर,  थप्पड़ बाल पकड़कर झूमाझटकी के साथ मारपीट हुई MP BIG News: बेहतर पुलिसिंग एवं कार्यप्रणाली में प्रदेशभर में तीसरे स्थान पर रही हरदा जिला पुलिस । हरदा: बिजली कार्मिक 24x7फोन पर हैं उपलब्ध बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912, उपाय ऐप, व... मध्यप्रदेश के इस जिले में बारिश के साथ गिरे औले, भीषण गर्मी से मिली राहत, पढ़िए पूरी खबर हरदा: ढाई करोड़ की डेढ़ किलोमीटर सड़क में हुआ जमकर भ्रष्टाचार, दो तीन महीने में ही सड़क से गिट्टी नि... मां नर्मदा के किनारे ईंट भट्टो का कारोबार बेखौफ प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं, NGT के आदेशों की खुलेआ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गोवा: लैराई देवी मंदिर में अचानक हुई भगदड़: हादसे मे से 6 भक्तो की मौत करीब एक दर्जन हुए घायल BIG news harda: लवमैरिज मामला: झाबुआ की युवती ने डॉक्टर के बेटे से की शादी, झाबुआ पुलिस आई पूछताछ कर...

सिवनी मालवा: आन बान शान से लहराया एसडीम महाविद्यालय में तिरंगा !

➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा।बस स्टैंड के पास एसडीएम महाविद्यालय में 15 अगस्त को आजादी का गौरवपूर्ण ऐतिहासिक पर्व बहुत ही उत्साह से मनाया गया कार्यक्रम के अंन्तर्गत महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया इस कार्यक्रम का थीम “युवा सोच और विकसित भारत” रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन मेघा यादव बी सी ए प्रथम वर्ष की छात्रा द्वारा किया गया। एसडीएम महाविद्यालय के संचालक तनवीर आलम ने कहा हम अपना तिरंगा फहरा रहे है तो आइए याद रखे की स्वतंत्रता का सार प्रत्येक नागरिक के सशक्तिकरण में निहित है ।

- Install Android App -

ये हमारी एकता की ताकत हमारे लोकतंत्र की भावना और हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की खोज में है।आइए हम स्वतंत्रता ,अखंडता और न्याय के उन मूल्यों को बनाए रखने की प्रतिज्ञा करे जो हमे परिभाषित करते है। इस स्वतंत्रता दिवस पर आइए हम अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाए ,अपने नायको का सम्मान करे और राष्ट्र निर्माण के लिए चल रही यात्रा के खुद को प्रतिबद्ध करे।आइए हम सब मिलकर गर्व और संकल्प के साथ आगे बढ़े और ये सुनिश्चित करे की भारत दुनिया के लिए आशा और प्रगति का प्रतीक बना रहे”

इस अवसर पर महाविद्यालय संचालकतनवीर आलम प्राचार्य राजेश कुमार कुशवाह सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।