➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा।बस स्टैंड के पास एसडीएम महाविद्यालय में 15 अगस्त को आजादी का गौरवपूर्ण ऐतिहासिक पर्व बहुत ही उत्साह से मनाया गया कार्यक्रम के अंन्तर्गत महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया इस कार्यक्रम का थीम “युवा सोच और विकसित भारत” रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन मेघा यादव बी सी ए प्रथम वर्ष की छात्रा द्वारा किया गया। एसडीएम महाविद्यालय के संचालक तनवीर आलम ने कहा हम अपना तिरंगा फहरा रहे है तो आइए याद रखे की स्वतंत्रता का सार प्रत्येक नागरिक के सशक्तिकरण में निहित है ।
ये हमारी एकता की ताकत हमारे लोकतंत्र की भावना और हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की खोज में है।आइए हम स्वतंत्रता ,अखंडता और न्याय के उन मूल्यों को बनाए रखने की प्रतिज्ञा करे जो हमे परिभाषित करते है। इस स्वतंत्रता दिवस पर आइए हम अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाए ,अपने नायको का सम्मान करे और राष्ट्र निर्माण के लिए चल रही यात्रा के खुद को प्रतिबद्ध करे।आइए हम सब मिलकर गर्व और संकल्प के साथ आगे बढ़े और ये सुनिश्चित करे की भारत दुनिया के लिए आशा और प्रगति का प्रतीक बना रहे”
इस अवसर पर महाविद्यालय संचालकतनवीर आलम प्राचार्य राजेश कुमार कुशवाह सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।