ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

Ultimus Celeron Dual Core : ऑफर में खरीदें मात्र ₹9,990 में, मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

Ultimus Celeron Dual Core : अगर आप इस दिवाली नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास बड़ा मौका है। फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल शुरू हो गई है जिसमें आप ₹10000 से कम में लैपटॉप ऑर्डर कर सकते हैं। आइए जानते हैं.

Ultimus Celeron Dual Core

अगर आप बड़ी डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान क्यों हों, आप 10,000 रुपये से भी कम कीमत में एक अच्छा लैपटॉप ऑर्डर कर सकते हैं। बेशक आपको एक बार में इस बात पर यकीन न हो लेकिन ये सच है, फेस्टिव सेल में विंडोज 11 ओएस और लेटेस्ट फीचर्स वाले लैपटॉप बेहद सस्ते में मिल रहे हैं।

आम तौर पर, जब आप कम कीमत वाले लैपटॉप के लिए जाते हैं, तो आपको क्रोमबुक नोटबुक मिलते हैं जो विंडोज-आधारित कंप्यूटर के बजाय क्रोमओएस पर चलते हैं। हम आपके लिए फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में लिमिटेड टाइम ऑफर पर उपलब्ध अल्टिमस सेलेरॉन के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जो एक कॉम्पैक्ट साइज का फुल लैपटॉप है। इसमें प्रीमियम फ़ंक्शन और हल्के डिज़ाइन हैं।

- Install Android App -

फ्लिपकार्ट पर लैपटॉप की सबसे बड़ी डील

हालांकि अल्टिमस सेलेरॉन डुअल कोर लैपटॉप का 14 इंच स्क्रीन और 4 जीबी रैम वाला मॉडल 24,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में इस पर 60 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के बाद लैपटॉप की कीमत घटकर सिर्फ 9,990 रुपये रह गई है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 10% तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

ऐसी हैं अल्टीमस सेलेरॉन की खूबियां

सबसे बड़े डिस्काउंट पर उपलब्ध लैपटॉप में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 14.1 इंच का एचडी डिस्प्ले और इंटेल सेलेरॉन N4020C प्रोसेसर है। इसमें 4GB रैम के साथ अल्ट्रा-फास्ट 128GB eMMC स्टोरेज है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. डुअल स्टीरियो स्पीकर, डुअल माइक्रोफोन और इंटीग्रेटेड वेबकैम के साथ आने वाला यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

अल्टिमस सेलेरॉन का आकार छोटा है और इसका वजन केवल 1.2 किलोग्राम है, जिसका मतलब है कि इसके साथ यात्रा करना बहुत आसान है। दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें यूएसबी 2.0 पोर्ट, मिनी एचडीएमआई पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी 3.0 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक है। यह 1 साल की वारंटी के साथ आता है।