Ayodhya Dham: मंगलवार को अयोध्या में रामलला मंदिर के गर्भगृह में बंदर ने जाकर किए राम जी के दर्शन, भक्तों ने कहा लो हनुमानजी आ गए

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उत्तरप्रदेश : अयोध्या में भगवान राम लला के आने के बाद से भक्तों की खासी भीड़ उमड़ रही है | अपने भगवान राम के दर्शन की अभिलाषा लिए जनमानस बहुत ही उत्साहित है। इसी दौरान एक और आश्चर्यजनक घटना भी देखने को मिली है। एक बंदर अचानक भगवान के गर्भगृह तक घुस गया और मूर्ति के करीब तक पहुंचा। श्रद्धालु इसे भी एक चमत्कार बता रहे है कि भगवान के दर्शन करने वानर रुप में हनुमान जी आ गए।

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद मंगलवार की शाम करीब 5.50 को एक  बंदर अयोध्या में रामलला मंदिर के गर्भगृह में घुस गया। राम मंदिर के आंतरिक गर्भगृह की भव्यता से अचंभित एक बंदर ने मंदिर में दक्षिण द्वार से प्रवेश किया और भगवान राम की मूर्ति के करीब तक पहुंच गया। इस संबंध में श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि अप्रत्याशित भीड़ से घबराकर एक बंदर गर्भगृह में घुस गया।वानर मूर्ति को नुकसान न पहुंचा दें। इसी आशंका में सुरक्षाकर्मी वानर की पीछे दौड़े। हालांकि वानर किसी भी तरह का व्यवधान पैदा किए गर्भगृह से कुछ देर बाद बाहर चला गया। इस दौरान आश्चर्यचकित भक्तों की भीड़ लगातार वानर को देखते रहे।श्रद्धालु इस घटना को भगवान और भक्त के बीच हुए संवाद की तरह बता रहे है। भगवान राम की सेना में वानर भालू थे तो यह भी किसी न किसी रुप में भगवान श्री राम के दर्शन करने कोई भक्त ही आया है।