मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। प्रदेश मे इस सर्द हवाओं का दौर चल रहा है। इससे कई जिलों में तापमान बहुत ही नीचे जा चुका है। प्रदेश को सर्द लहरों से अभी राहत नही मिलती नजर आ रही है। जहां इंदौर मालवा क्षेत्र की बात करें तो पिछले 24घंटे में यहां का तापमान करीब 9 डिग्री तक जा पहुंचा। यही स्थिति भोपाल की भी हैं जहां दिन का तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है।
सर्द हवाओं ने बिगाड़ी फिजा
मौसम आ रहे इस बदलाव का कारण उत्तर और पश्चिमी क्षेत्र से आने वाली सर्द हवाएं है। पश्चिमी दिशा की तरफ से हवाएं आने से मालवा व आसपास इलाकों में दिखाई दे रहा है। तापमान में गिरावट आई है।बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस का अंतर दिखा। रविवार को दिन भर बादल छाए रहने और सर्द हवाएं से रात को ठंड महसूस हुई।बताया जा रहा है कि सोमवार मंगलवार को धीरे धीरे मौसम साफ होगा।