ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे

देश की 19 RS सीटों के लिए मतदान जारी, राजस्थान के CM गेहलोत ने डाला वोट

देश के 8 राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी और इसके बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी। रात होते तक इन सीटों पर नतीजों की घोषणा भी कर दी जाएगी। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला होगा। इन तीन राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है वहीं यहां खड़े हुए उम्मीदवारों की जीत और हार भी काफी कुछ कहेगी।

मध्यप्रदेश में Jyotiraditya Scindia पर सभी की नजर है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 18 सीटों पर चुनाव रह गया था। बाद में चुनाव आयोग ने कर्नाटक की चार सीटों, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक सीट पर चुनाव की घोषणा की। जिन 19 सीटों के लिए मतदान हो रहा है, उनमें से चार-चार आंध्रप्रदेश और गुजरात, तीन मध्य प्रदेश और राजस्थान, दो सीटें झारखंड से और एक-एक सीट मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से है।

– आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी के नेता और पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी मतदान किया है। राज्य में चार सीटों के लिए मतदान हो रहा है और सत्ताधारी दल वायएसआर का कहना है कि वो चारों सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है।

– राजस्थान में भी तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है और इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत भी मतदान करने के लिए विधानसभा पहुंचे हैं। राज्य में तीन सीटों की लड़ाई में चार उम्मीदवारों को इतारा गया है। इनमें से दो कांग्रेस के व दो भाजपा के हैं। कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी और भाजपा ने राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लेखावत को नामित किया है।
– मणिपुर में भी विधानसभा में आज राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है और इस बीच मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे। राज्य में एक ही सीट के लिए राज्यसभा चुनाव हो रहा है। मणिपुर में चार सत्तारूढ़ गठबंधन के नौ विधायकों के इस्तीफे के बाद एन बिरेन सिंह सरकार के खिलाफ विपक्षी दल कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग ने चुनाव को और रोचक बना दिया है। यहां भाजपा ने लेसिम्बा सानाजाओबा को खड़ा किया है जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार टी. मंगी बाबू हैं।

- Install Android App -

– गुजरात में राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए गुजरात के एक विधायक केसरी सिंह जेसंग भाई सोलंकी एंबुलेस से पहुंचे। वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। गुजरात में राज्यसभा चुनाव को लेकर काफी उठापटक हुई है और चुनाव के ठीक पहले कुछ कांग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। प्रदेश में चार सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इनमें तीन पर भाजपा ने अभय भारद्वाज, रमिला बारा और नरहरि अमीन को उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को टिकट दिया है।

– मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहला वोट डाला, विधानसभा में मतदान जारी है। यहां भाजपा की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है। मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मतदान के लिए पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम एक सीट जीत रहे हैं। कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और दलित नेता फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है।

– राजस्थान में राज्यसभा की सीटों के लिए मतदान शुरू होने के पहले सभी विधायक बसों में सवार होकर विधानसभा पहुंचे।

– मध्य प्रदेश में भी मतदान के ठीक पहले भाजपा विधायकों को बस में बैठाकर विधानसभा लाया गया।

वहीं, गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस दोनों के पास ही अपने उम्मीदवारों को अपने दम पर जिताने के लिए पर्याप्त विधायक नहीं हैं। यहां भाजपा ने चार सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों अभय भारद्वाज, रमिला बारा और नरहरि अमीन को खड़ा किया है। जबकि कांग्रेस ने दो लोगों शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को टिकट दिया है।

इसी तरह मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा ने दो-दो उम्मीदवारों को खड़ा किया है। भाजपा उम्मीदवारों में पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी हैं। कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और दलित नेता फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है।

आंध्रप्रदेश से राज्यसभा के लिए चार सदस्यों का चुनाव होगा। विधानसभा में पर्याप्त संख्या रहने के कारण सत्तारूढ़ वाइएसआर कांग्रेस के चारों सीटों पर जीत हासिल करने के आसार हैं। वर्ष 2014 में राज्य के बंटवारे के बाद पहली बार यहां राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है ।