ब्रेकिंग
क्रिकेट मैच में जीत का जश्न मना रहे पुलिस आरक्षक शुक्ला को आया अटैक हुई मौत! पल भर में खुशिया बदली ग... हरदा : कलेक्टर श्री जैन के निर्देश ,जिले को स्वच्छ सुंदर बनाएं रखना है। : सड़क पर कचरा फेकने व दुकान ... कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं लवमैरिज का मामला - मेरी पत्नी लापता पत्नी वापिस दिलाओ ! हरदा जिला प्रशासन से लगाई गुहार ,देखे वीडियो धर्म से ऊपर इंसानियत: मुस्लिम युवक का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार, बेटियों ने दी मुखाग्नि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा...

नहर में 50 दिन का आश्वासन देकर किसानों को बनाया उल्लू : डॉ. दोगने

कृषिमंत्री कमल पटेल दे अपना इस्तीफा

मकड़ाई समाचार हरदा। मंत्री जी आपने निम्न बिंदुओं पर झूठे आश्वासन देकर क्षेत्र की जनता को भ्रमित व परेशान एवं आर्थिक नुकसान पहुंचाया।

- Install Android App -

  1. किसानो की नहरों में टेल टू हेड व् 50 दिन तक पानी देने का वादा किया था जो आप नहीं कर पाए किसान परेशान है। हरदा जिले के किसानों ने महंगा बीज खाद दवाई व् मजदूर लगा कर मूंग की फसल की बोनी की है। अब पानी नहीं मिलने से फसल सुख रही है फसल नहीं होगी तो किसान आर्थिक तंगी में आ जाएगा यह आपकी घोषणा के कारण हुआ है।
  2. पिछले वर्ष आपके द्वारा कृषि मंत्री रहते हुए मूंग खरीदी की घोषणा की थी पर सरकार ने मूंग नही खरीदी जिससे भी किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है।
  3. गेहूं और चना खरीदी में किसान बहुत परेशान है किसान खुद अपनी फसल की तुलाईं और भराई कर रहा है 3 से 4 दिन तुलाई के लिए इंतजार करना पड़ता है। हम्माल नही है पेमेंट समय पर नहीं मिल रहा है ऋण राशि 31 मई तक नहीं काटने की घोषणा है पर हरदा में सोसाइटियां राशि काट रहीं है।
  4. आपके कृषि मंत्री रहते हुए डीएपी प्रति बोरी 1200 से 1900 रुपए का रेट हो गया है जबकि आप किसान पुत्र और किसान हितैषी अपने आप को बताते है रेट बढ़ने का आपने विरोध क्यों नही किया।
  5. कोरोना काल में मीरिजो को ऑक्सिजन उपलब्ध कराने की घोषणा की पर आज भी हरदा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है कालाबाजारी हो रही है।
  6. कोरोना बीमारी में लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन मरीजों को नहीं मिल पा रहे है व हरदा आपकी विधानसभा में कालाबाजारी हो रही है पुलिस ने केस बनाए है।
  7. शासकीय अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट अभी तक चालू नहीं हो पाया है।
  8. आप हरदा के विधायक एवं म प्र शासन के मंत्री है हरदा होशंगाबाद बैतूल के प्रभारी है पर आपने बैतूल को 30 मई तक कोरोना मुक्त करने की घोषणा की है। हरदा को कोरोना से मुक्त कर नही पा रहे है यह झूठ बोल रहे है।
  9. हरदा शहर की मुख्य समस्या डबल फाटक का ओवरब्रिज या बायपास का काम चालू नहीं कर पा रहे है।

                   उपरोक्त बिंदुओं के आधार पर आप हरदा जिले की समस्याओ को हल नहीं कर पा रहे है एवम् प्रतिदिन नई-नई घोषणाएं करते जा रहे है। जनप्रतिनिधि का काम जनता की समस्याओं का समाधान करना है पर आपने तो घोषणाएं करके हमारे किसान भाइयों को आर्थिक नुकसान में डाल दिया है। किसान, व्यापारी गरीब मजदूर शासकीय अधिकारी सब परेशान है एवम् झूठी घोषणाएं हो रही है। इसलिए आप मंत्री पद पर बने रहने के योग्य नहीं है अपने पद से इस्तीफा दे दे।

उक्त मांग कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, जिलाध्यक्ष ओम पटेल, टिमरनी प्रत्याशी अभिजीत शाह , ब्लॉक अध्यक्ष भूरेलाल विशनोई ,गोविंद व्यास, महेश पटेल, शंकर सोलंकी, ओम सोलंकी, नागु पटेल, शशि वर्मा, कैलाश पटेल, लखन सिंह मौर्य, हीरालाल खोखर, प्रकाश गुरु, सुभाष पटेल, दिनेश यादव, भागीरथ पटेल,मोहन पटेल देवास , लक्ष्मीनारायण पटेल, अशोक पटेल, शिव झुरिया, रमेश विश्नोई, कमल वास्ट, राजेश पटेल गोयत, राधेश्याम सिरोही, अर्जुन पटेल, कैलाश मातवा, अरुण तिवारी, बद्री पटेल, कमल सिंह बघेल, पुरुषोत्तम कोठरी, श्याम सिंह राजपूत, आकाश चंद्रवंशी, रिंकू पगारे, उषा गोयल, सुप्रिया पटेल, अर्चना यादव , सुष्मिता राजपूत, अमीर पटेल, राकेश सुरमा, यूसुफ बाबा, हरिमोहन शर्मा, राहुल जायसवाल, योगानंद राजपूत, धर्मेंद्र चौहान, अनुग्रह तोमर, धर्मेंद्र शिंदे, बालकृष्ण पाटिल आदि अन्य कांग्रेस जनों ने की है।