ब्रेकिंग
बालागांव के संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय पारायण पाठ का समापन CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी

हंडिया: ‘निःशुल्क विवाह सम्मेलन’ बलाही समाज समिति के पास पंजीयन के आखरी दिन तक 21 जोड़े का पंजीयन हुआ

हरदा : मध्यप्रदेश के हरदा जिले मे बलाही समाज ऐतिहासिक निःशुल्क कन्या सामूहिक विवाह सम्मलेन हंडिया मे करने जा रहे है l निःशुल्क विवाह सम्मेलन समिति हंडिया के सहयोजक मंडल के सदस्य सुखराम बामने अधिवक्ता ने बताया की विगत दिनों बलाही समाज के कार्यकर्ता और वरिष्ठजनो की बैठक मे यह तय हुआ था की इसबार चुनाव अचार सहिता के कारण शासनस्तर से विवाह सम्मेलन नहीं हो रहे है क्यों ना हम सब आपसी सहयोग कर समाज के गरीब परिवार की बेटी का विवाह हम लोग निःशुल्क विवाह सम्मेलन के माध्यम कर दे l बैठक मे यह भी तय हुआ था की 10 अप्रेल 24 तक जोड़ो का पंजीयन शाम 6 बजे तक किया जायेगा और जितने भी जोड़े आएंगे हंडिया समिति सभी का निःशुल्क विवाह करेंगेl आज विवाह सम्मलेन हंडिया मे पंजीयन कराने हेतु अंतिम दिन था l 10 अप्रेल तक समिति के पास 21 जोड़ो ने पंजीयन कराया है l बलाही समाज हंडिया समिति समाज की धर्मशाला प्रांगण हंडिया मे यह ऐतिहासिक कार्यक्रम करने जा रही है l

______________

- Install Android App -

यह भी पढ़े –