ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट...

टिमरनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 11 वर्षो से फरार 05 इनामी बदमाशो को पकड़ा।

टिमरनी : टिमरनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। 11 वर्षो से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहे इनामी बदमाशो को पुलिस टीम ने ढूंढ निकाला। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एस डी.ओ.पी टिमरनी के निर्देशन पर, निरीक्षक सुशील पटेल थाना प्रभारी टिमरनी के नेतृत्व में थाने की गठित टीम के व्दारा 11 वर्ष से फरार ईनामी स्थाई वारंटीयो की टीम के व्दारा धरपकड कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

उक्त टीम के व्दारा दिनांक 10/04/24 को गठित टीम के व्दारा मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की स्थाई वारंटी रामधन जाट, अरूण नट, अशोक नट, सत्यनारायण मीणा, इसाफ मुस्लमान सभी निवासी इस्लामपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान को रहटगांव रोड से टीम के व्दारा 11 वर्ष से फरार ईनामी स्थाई वारंटीयो की धरपकड कर माननीय जे.एम.एफ. सी न्यायालय टिमरनी जिला हरदा के प्रकरण क्र 3134/14 धारा 4/6,6क, 6 ख गौवंश अधि. 11 क, 11 ख पशुकूररता अधि. में माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार स्थाई वारंटी –

  1.  रामधन पिता रामरख जाट उम्र 38 साल निवासी इस्लामाबाद थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान
  2. अरूण पिता महेन्द्र नट उम्र 35 साल निवासी विपुर थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान
  3. अशोक पिता रामस्वरूप नट उम्र 40 साल निवासी विपुर थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान 
  4. सत्यनारायण पिता रामनाथ मौणा उम्र 40 साल निवार्सी जयसिंहपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक
  5. इंसाफ पिता चांद खा मुस्लमान उम्र 38 साल निवासी इस्लामपुर थाना डिग्गी जिला टोंक

- Install Android App -

आरोपियों को पकड़ने में मुख्य भुमिका इनकी रही –

निरी. सुशील पटेल, सउनि रामभोग शर्मा, प्रआर 28 राजेश गुर्जर, प्रआर 124 मनोज नागले आर 289 सूरज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

______________

यह भी पढ़े –