ब्रेकिंग
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना: अब पढ़ाई में पैसों की कमी नहीं बनेगी रुकावट, मिल सकेगा 10 लाख तक का एजुकेश... एमपी: सरकारी नौकरियों में महिलाओं को अब मिलेगा 35% आरक्षण, मेडिकल कॉलेजों में आयु सीमा बढ़ी UPI New Rule 2024: 1 नवंबर से UPI के नियमो में हुआ बदलाव, देखे पूरी खबर मंईया सम्मान योजना: झारखंड सरकार ने नियमों में किया बड़ा बदलाब, अब सिर्फ इनको मिलेंगे ₹1000 मध्य प्रदेश में टीबी मरीजों को पोषण भत्ता में बड़ी राहत, अब मिलेंगे 1000 रुपये प्रति माह मध्य प्रदेश में MSP पर सोयाबीन बेचने में किसानों की रुचि कम, बेहतर दाम की उम्मीद में रोक रखी है उपज Ladli Behna Yojana: 18वीं किस्त के तहत जल्द मिलेंगे 1250 रुपए, जानें पूरी खबर रहटगांव: सुनिए सरपंच साहब कब जागोगे ! रहटगांव जो तहसील मुख्यालय लेकिन विकास से कोसों दूर है। जिले ... भाजपा नेता और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज ! हरदा कलेक्टर श्री सिंह बोले खेती की उन्नत तकनीकों के संबंध में किसानों को प्रशिक्षण दें! खाद बीज की ...

हरदा, खंडवा : 14 वर्षीय किशोरी ने जंगल में लगाई फांसी, प्रेमी और उसके दोस्तो ने किया था अपहरण फिर शादी से किया इंकार, हरदा जिले के चार युवकों पर केस दर्ज

खंडवा : खंडवा जिले के एक गांव की नाबालिक किशोरी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्तों पर विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अपहरण की धाराओं में केस रजिस्टर्ड किया है।

मिली जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के एक गांव की 14 साल की लड़की ने जंगल में बीते दिनों फांसी लगा ली थी। बताया जाता है। उस समय किशोरी आरोपी प्रेमी के साथ वह घर से भाग गई थी। उसके बाद में प्रेमी ने किशोरी को खुद का शादीशुदा होना बताया और शादी करने से इनकार कर दिया।
किशोरी ने प्रेमी के शादी करने से इंकार और झूठ बोलने से दुखी होकर घर लौटने की बजाय रास्ते में उसने फांसी लगा ली थी। ।

मामला हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम हरवंशपुरा का है –

07 अप्रैल की सुबह गांव के जंगल में 14 साल की लड़की का शव मिला था। वह दो दिन से घर से लापता थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया। किशोरी हरदा जिले के कुभीखेड़ा गांव में रहने वाले छोटेलाल डूडवे से प्यार करती थी।

छोटेलाल ने अपने दोस्तों की मदद से उसे प्रेमजाल में फंसाया था। बाद में शादी का झांसा दिया और उन्हीं दोस्तों की मदद से भगा ले गया। इस दौरान लड़की को उसने बताया कि वो पहले से शादीशुदा है। इसलिए शादी नहीं कर सकता। इस बात पर लड़की ने अपने गले में पहनी चुन्नी के कपड़े से फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।

- Install Android App -

हरसूद टीआई अमित कोरी के मुताबिक इस केस में लड़की के प्रेमी छोटेलाल पिता गंदराम डुडवे और उसके साथी रायसिंह पिता भीमसिंह बारेला, रामप्रकाश पिता रतन जमरे सभी निवासी ग्राम कुभीखेड़ा (सिराली) को आरोपी बनाया है।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –