हरदा इकाई को देश- प्रदेश की अव्वल इकाई बनाना है: कमल पटेल
मकड़ाई समाचार हरदा। बी जे वाय एम (BJYM) के नवनियुक्त पदाधिकारियों के परिचय व स्वागत समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पार्टी की जिला युवा इकाई हरदा को देश -प्रदेश में संगठन की अव्वल इकाई बनाना है। उन्होंने मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं को आव्हान करते हुए कहा कि वे जिले के गांव- गांव, घर-घर में कमल खिलाने के अभियान में जुट जाएं। मंत्री पटेल ने इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मुंह मीठा कराकर स्वागत किया।