ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

हरदा बिग न्यूज: मंगनी के कार्यक्रम में आए एक परिवार के ऊपर एक राय होकर कुछ लोगो ने किया हमला, तीन घायल, एक गंभीर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

हरदा जिला मुख्यालय पर सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवकालोनी में एक सगाई कार्यक्रम में आए माता पिता और उनकी बेटी के ऊपर कुछ लोगो ने घेरकर जमकर मारपीट की।तीनो घायल जिला अस्पताल में भर्ती है। डायल 100 की मदद से वो जिला अस्पताल आए।

 

मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में घायल के परिजनो ने बताया कि हम दीपगाव कला के निवासी है।
पिलियखाल,देवकलोनी में मंगनी सेरेमनी के कार्यक्रम में आए हुए थे। इसमे शेख़ वहीद और उनकी पत्नी,बेटी भी साथ मे थी। उन्होंने बताया कि ,इसी मोहल्ले में लंबे समय से रुकी उनकी बहू अमरीन का भी मकान था । कल उसने इनको अकेला रास्ते से जाते हुए देख कर अपने परिवार वाले और जान पहचान वालो के साथ मिल कर हमला कर दिया । जिसमें शेख़ वहीद की पत्नी को घर मे खीच कर ले जाने का प्रयास अमरीन के तरफ मौजूद पुरुषों के द्वारा किया जाने लगे जिसके बाद शेख़ वहीद और उनकी पुत्री बीच बचाओ के मकसद से आए तो उनके ऊपर भी लौहे की राड ,लकड़ी से हमला कर दिया जिसके बात 100 से सरकारी अस्पताल हरदा में भर्ती करवाया गया मेडिकल में शेख़ बम वहीद की पसली की हड्डी टूटना बताया गया हैं।

घायल की पत्नी ने पुलिस पर भी लगाया मदद नही करने का आरोप

- Install Android App -

घायल शेख़ वहीद की पत्नी का कहना है कि पुलिस हमारी मदद नही कर रही हमे पूर्व भी अमरीन और उसके परिवार वालो के द्वारा घर आकर धमकी दी गई थी,जिसके विषय मे आवेंदन हम ने थाने में दिया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की जिसका खामियां आज हम को आज इस प्रकार देना पड़ा,अब भी  आस्पताल में भी कुछ महिला पुरुषों के द्वारा रेकी की जा रही है। ,हमारे साथ कोई भी घटना घटित हो सकती अगर हमारे साथ कुछ भी होता तो इसके  अमरीन उसके परिवार वाले जिम्मेदार रहेंगे।

घायल का बेटा  अफरोज बोला कार्यवाही नही होगी तो हम करेगे आत्मदाह

घायल माता पिता का बेटा शेख अफरोज ने कहा की पिछले कई वर्षो से हम आमरीन और इसके परिवार वालो की प्रताड़ना से तंग आ गए पूर्व में भी कई बार हमारी  झूठी शिकायत की है। जिसके प्रमाण हमारे पास मौजूद है। पुलिस को पहले भी कई बार आवेदन दिया। अगर अब ठोस कार्यवाही पुलिस ने नही की तो में और मेरा पूरा परिवार आत्मदाह कर लेगे। बेटे ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है।