ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे...

हरदा में कोरोना का कहर कोरोना संक्रमित लोगो की संख्याअब तक हुई 18

शहर के श्रीधाम कालोनी,मानपुरा और खेड़ीपुरा को किया कंटेनमेंट एरिया घोषित

मकड़ाई समाचार हरदा। जिले में पालीथिन व्यवसायी की रिपोर्ट पश्चात लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है।ऐसे में जिला प्रशासन सहित आमजन सतर्क हो गए है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानपुरा इलाके में मिले संक्रमित व्यक्ति के परिवार सहित अब तक 18 मरीज हो गए है। जिससे हरदा शहर पुनः कोरोना की गिरफ्त में आ गया है। अब ऐसे में जिला प्रशासन की तय गाइडलाइन का कड़ाई से पालन जरूरी हो गया है। जबकि अभी अन्य सेंपल सहित पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारियों की रिपोर्ट आना शेष है।लोगो में बात हो रही है कि कही सरकार दोबारा लाकडाउन न कर दे।

कोरोना की जांच अब हरदा जिला अस्पताल में ही होगी

अभी तक कोरोना बीमारी की जांच के सेंपल भोपाल भेजे जाते रहे है। सैंपल की रिपोर्ट आने में 3 से 4 दिन तक लगते थे। अभी वर्तमान में 75 सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। इसी तरह से जांच रिपोर्ट में हो रही देरी से बीमारी का पता लगने की समस्या से जनप्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री कमल पटेल को अवगत करवाया था। जिस पर मंत्री पटेल ने तत्काल कोरोना बीमारी की जांच करने वाली मशीन की व्यवस्था जिला अस्पताल में करवा दी। अब जिला अस्पताल में ही कोरोना की जांच की जाएगी।जिससे तुरंत रिपोर्ट मिल जाएगी।मशीन की लागत लगभग 12 लाख रुपए है।जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. शिरिष रघुवंशी ने बताया कि इस टू नेट माइक्रो पीसीआर मशीन के द्वारा 15 जांच प्रतिदिन की जा सकेगी।

कोरोना को लेकर अब लोगो में डर नही

कोरोना के प्रारंभिक दौर में हमने देखा था कि शासन ने लाकडाउन का कठोरता से पालन कराया था।इसको लेकर आमजन को बहुत ज्यादा दिक्कते भी महसूस हुई थी। लाकडाउन के प्रारंभ से जिले की स्थिति अन्य स्थानांे से बेहतर रही हैं। पहली रिर्पोट भटपुरा निवासी संक्रमण की रिर्पोट आने से लोगो में कोरोना का खतरे का अहसास हो गया था इसके बाद जब उसकी भाभी और पत्नी की रिर्पोट भी पाजिटिव आई तो लोगो ने कोरोना को ज्यादा गंभीरता से लिया और प्रशासन व आमजन भी सचेत हो गए थें।इसके शासन ने जिले के बाहर से आने लोेगो पर विशेष ध्यान दिया।पुलिस प्रशासन ने भी लाकडाउन 01 और 02 का पालन कराने में भूमिका निभाई इसके साथ मेडिकल विभाग ने भी सराहनीय कार्य किया।वर्तमान में स्थिति अब इसके उलट हो गई हैं। अब लोगो में कोरोना का लेकर सब जानकारी है।मोबाईल सोशल मीडिया न्यूज पेपर आदि से कोरोना से संबधित सभी जानकारी प्राप्त है।इसके बाद भी कोरोना के प्रति डर अब खत्म हो गया हैं लोग बिना डर के घूम रहे है बाजार चैक चैराहो पर आम जनजीवन अपने कार्योे में व्यस्त हैं।यह लोगो में सकारात्मक रवैया है कि अब हमें कोरोना के साथ जीना है।

सोशल डिस्टेंसिग जरुरी है

- Install Android App -

कोरोना महामारी में हमारी लड़ाई एक अज्ञात दुश्मन से जिन्हे हम देख नही सकते हैं इसका बचाव सिर्फ खुद को इसके प्रभाव से दूर रखना हैं।संक्रमित लक्षण वाले व्यक्ति से खुद को बचाना हैं।इसके लिए कम से कम 1मीटर की दूरी रखकर लोगो से व्यवहार करे। इसके साथ हमे सरकार और स्वास्थ विभाग द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करना जरुरी है सर्दी्,जुकाम,खांसी,बुखार और संास लेने में तकलीफ हो तो सावधान होने की जरुरत है।इसके साथ चिकित्सक का परामर्श और जांच जरुरी हो जाती है।परिवार में बच्चे बुर्जुगो को ध्यान रखना कि वो किसी भी प्रकार से संक्रमण से प्रभावित न हो।

 

सार्वजनिक स्थलो पर बहुत ज्यादा  हो तो आवश्यक जाए

सरकार ने आम लोगो को प्रारंभ से आग्रह किया है कि घर से बाहर न निकले अगर निकलना बहुत आवश्यक हो तो सुरक्षा के तमाम साधन अपनाए ताकि आप बाहर से संक्रमित होकर घर में न आए। जिनकी मजबूरी है कि बाहर जाना ही है तो उन्हे सेनेटाईजर का उपयोग और दिन में बार बार हाथ धोना आवश्यक बताया गया है।कोरोना का विस्तार अधिकतर सार्वजनिक स्थानों से ज्यादा होता है। इसके लिए तय की गई दूरी का ध्यान रखे घरेलू समान सब्जी किराना और दुकानों से लेन देन करते समय बहुत सावधान रखे।घर मे प्रवेश करने से पूर्व खुद को सेनेटाईज करे घर के बाहर ही साबून से हाथ धोए फिर सीधे बाथरुम में जाकर अपने कपउे साफ करें और स्नान करें परिवार के लोगो को संक्रमण से बचाने के लिए खुद सुरक्षित उपाए करे।

क्या करे संक्रमण की स्थिति में

अगर संकमण के लक्षण या अहसास हो तो आप डरे बिलकुल नही सबसे पहले अस्पताल मेें अपनी जांच कराए आवष्यक परामर्श ले और बताई गए तरीके से खुद को होम क्वारंटाईन करे अन्य लोगो से खुद को दूर रखे इसके साथ भोजन में सलाद तरल पदार्थ का सेवन करे।वही आर्युवेदिक काढ़ा आदि का सेवन करे। गले छाती में कफ न जमे इसके लिए गर्म पानी आदि का सेवन करे।समय समय पर चिकित्सक से परामर्श लेते रहें ।

प्रशासन ने क्षेत्रो का लिया जायजा

कोरोना पाजिटिव की खबर मिलते ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया। जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी मनीष कुमार अग्रवाल अपने अधिकरियों के साथ उक्त तीनों क्षेत्रो में जाकर जानकारी ली। जिला प्रशासन टीम द्वारा जरुरी हिदायते दी जा रही है।वही कलेक्टर और एसपी द्वारा लोगो से घर से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है।