ब्रेकिंग
क्या आज सोना खरीदने का प्लान है? जानें अपने शहर के 10 ग्राम Gold ke Rate और ताजा भाव PMAY 2.0 Online Apply: शहरी क्षेत्र में घर बनाने के लिए मिलेगा ₹2.50 लाख रुपए Ladli Behna Yojana 20th Installment Date: बहनों के लिए खुशखबरी, जानें कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 20... MP Excise Constable Vacancy 2025: एक्साइज कॉन्स्टेबल में निकली भर्ती,  आवेदन 15 फरवरी से शुरू Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा।निषादवंशीय सर्वगोत्रीय समाज का परिचय सम्मेलन 5 जनवरी को मानस भवन में!  5 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड़ः विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने 120 मीटर सीसी रोड निर्माण काम का भूमि... विजन डाक्यूमेंट-2047 के लिये गांव-गांव में होगा ‘‘जनसंवाद’’ इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपये! लिस्ट से कटेगा नाम, लाडकी बहिन योजना पर बड़ा अपडेट TRAI का धमाका: अब Recharge Plans होंगे सस्ते! 2G Users और Villagers को मिलेगा बड़ा फायदा

अजब प्रेम की गजब कहानी,चार बुजुर्ग हुए चाय वाली के दीवाने,पांचवें बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

अजब प्रेम की गजब कहानी, चार बुजुर्ग हुए अधेड़ चाय वाली के दीवाने, जब आया 5वां उसको उतारा मौत के घाट। यह अजब प्रेम की गजब कहानी एक 30 साल की विधवा चाय वाली और उसके चार बुजुर्ग दीवानों की है।

मकड़ाई समाचार बिहार |चायवाली और चार बुजुर्गो की कहानी बढ़िया आपस में चल रही थी रोजाना चाय की दुकान पर पांचो का इकठृठा होकर एक दूसरे को छेड़ना हंसी मजाक करना एक दूसरे को भाता था।एक दूसरे के बिना ये नही रह पाते थे। पांचों की प्रेम कहानी आगे बढ़ रही थी । लगभग दो माह पहले 75 साल के एक अन्य पांचवें बुजुर्ग की एंट्री हुई। इससे पूूर्व के चारों दीवानों को खलने लगी। एक दिन चारों ने मिलकर प्रेमिका से कहा कि हम पांचों में इस छठे की दखल ठीक नहीं, इसे सबक सिखाना होगा।इसके लिए इन लोगो 5वे अपने रास्ते हटाने के लिए योजना बनाई और बीते 19 अक्टूबर को चायवाली ने पांचवें दीवाने तृपित शर्मा को सुनसान जगह पर मिलने बुलाया।पांचवें बुजुर्ग तृपित शर्मा बहुत खुश होकर उससे मिलने जां पहुंचा। जहां पहले महिला और बुजुर्ग बीच कहासुनी हुई, जिसमें कोई किसी से दबने को तैयार नहीं था। इतने में किसी ने तृपित के सिर पर ईंट दे मारी, वे निढाल होकर गिर पड़ा, फिर नहीं उठे.
नतीजतन चायवाली समेत उसके चारों दीवाने इस हत्या में सहभागी हो गए। सबने मिलकर पहले शव का चेहरा ईंट से कूचकर बिगाड़ा, ताकि पहचान न हो, फिर अस्थावां के पालीटेक्निक कालेज के निकट बन रहे एक घर की पानी टंकी में शव डाल दिया। उधर, अस्थावां बाजार निवासी तृपित शर्मा के घर वालों ने दो दिन उन्हें ढूंढा,  पानी टंकी से उनका शव बरामद हो गया।

- Install Android App -

चायवाली पर पुलिस को हुआ शक
बेटे मिट्ठू कुमार ने उसी दिन पिता की हत्या की प्राथमिकी अस्थावां थाने में दर्ज करा दी, आरोपित अज्ञात थे। पुलिस के लिए यह ब्लाइंड केस था।शक की सूई घूम-फिरकर पालीटेक्निक कालेज के निकट चाय बेचने वाली पर जा रही थी, जहां तृपित शर्मा के अक्सर आने-जाने की सूचना मिली। जब कांड के एक माह से अधिक गुजर गए तो चायवाली समेत सभी आरोपित निश्चिंत हो गए कि अब वे पकड़े नहीं जाएंगे।बेफिक्री के आलम में एक दिन चायवाली ने तृपित के मोबाइल को आन कर दिया, फिर क्या था पुलिस को पुख्ता लोकेशन मिल गई। पुलिस चायवाली के पास जा धमकी, उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो वह टूट गई। उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया गया और बूढ़ापे में अनैतिक लालसा, उसको बढ़ावा और छल से किए गए कत्ल की पूरी कहानी सामने आ गई।

डीएसपी ने कहा-इस तरह का पहला मामला देखा
सदर डीएसपी डा. शिब्ली नोमानी ने बताया कि उनके सामने इस तरह का मामला पहला है। पुलिस टीम ने अच्छा काम किया है। मामले में महिला सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में सभी ने 19 अक्टूबर को तृपित शर्मा की हत्या की बात स्वीकार ली है।गिरफ्तार आरोपितों में 30 वर्षीय चायवाली पीनो देवी, बरबीघा थाना के कुतुबचक निवासी 75 वर्षीय कृष्णनंदन प्रसाद, अस्थावां थाना के अस्थावां गांव निवासी 60 वर्षीय सूर्यमणि कुमार, अकबरपुर गांव निवासी बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह तथा मानपुर थाना के छबीलापुर गांव निवासी वासुदेव पासवान शामिल हैं