ब्रेकिंग
रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान

इंदौर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, रात तीन बजे 45 किमी दूर कंजरों के डेरों पर मारा छापा

मकड़ाई समाचार इंदौर। इंदौर पुलिस शनिवार रात अचानक एक्शन में नजर आई। पुलिस ने शहर से 45 किमी दूर लूट-चोरी-डकैती के लिए बदनाम कंजर डेरों पर दबिश दी। पुलिस को अचानक देख कई बदमाश भाग गए लेकिन पांच बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके घरों से गाड़ियां भी जब्त हुई हैं।

पुलिस ने कार्रवाई सर्जिकल स्ट्राइक की स्टाइल में की, जिसकी कमान जोन-2 के पुलिस उपायुक्त संपत उपाध्याय संभाले हुए थे। डीसीपी ने खजराना, विजय नगर, परदेशीपुरा और लसूड़िया थाने की टीमें बनाई और देवास के धानी घाटी में छापा मारने भेजा। करीब 75 पुलिसकर्मी व अधिकारियों ने एक साथ धावा बोला तो कंजर डेरों में हड़कंप मच गया। कई बदमाश घरों से पहाड़ी इलाके में भाग गए और महिलाओं को पुलिस से लड़ने के लिए आगे कर दिया। हालांकि महिला पुलिसकर्मियों के आगे अपराधियों के घरों से बाहर आई महिलाओं की एक नहीं चली और पीछा कर पांच बदमाशों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पूरे घरों की सर्चिंग की और वहां मिली गाड़ियों को जब्त कर लिया।

- Install Android App -

पुलिस वालों को भी नहीं बताया दबिश कहां देनी है – डीसीपी जोन-2 संपत उपाध्याय ने शनिवार देर रात अफसरों से कहा कि देर रात छापा मारने की कार्रवाई करनी है। जवानों को तैयार रखें। उन्होंने यह नहीं बताया कि दबिश के लिए कहां जाना है। एडिशनल डीसीपी जोन-2 राजेश व्यास को छापे की कमान सौंपी गई। साथ में एसीपी (विजय नगर) राकेश गुप्ता, एसीपी (परदेशीपुरा) निहित उपाध्याय) को भी रखा। खजराना थाना टीआइ दिनेश वर्मा, विजय नगर टीआइ तहजीब काजी, लसूड़िया थाना टीआइ इंद्रमणि पटेल और परदेशीपुरा थाना टीआइ पंकज द्विवेदी को बल लेकर बुलाया गया।

लूट-चोरी व डकैती करने इंदौर आते हैं बदमाश देवास जिले के धानी घाटी, चिड़ावद से कंजर गिरोह के सदस्य इंदौर में वाहन चोरी, लूट व डकैती जैसी वारदातों के लिए आते हैं। पुलिस ने कार्रवाई स्टेटजी के तहत की है ताकि कंजरों पर पुलिस का दबाव बना रहे।